Ad

Tag: ArunJiately

पीएमजेडी योजना में खोले गए११करोड़ बैंक खातों का कीर्तिमान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

[नई दिल्ली]‘पीएमजेडीवाई में खोले गए११करोड़ बैंक खातों का कीर्तिमान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में दर्ज|
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 17 जनवरी 2015 तक रिकॉर्ड साढ़े 11 करोड़ बैंक खाते खोले गये, जबकि 26 जनवरी 2015 तक साढ़े 7 करोड़ बैंक खाते खोलने का लक्ष्‍य रखा गया था’ | निर्धारित लक्ष्य से पूर्व हासिल इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चूका है |पीएम ने इसके लिए बधाई ट्वीट की है |
केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली के अनुसार , ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत हासिल उपलब्धियां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में दर्ज की जा चुकी हैं’
केन्‍द्रीय वित्त मंत्री श्री जेटली ने कहा है कि वित्तीय समावेश भी सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्‍होंने कहा कि बड़ी संख्‍या में लोगों को वित्तीय सेवाओं से वंचित रखने से हमारे देश का विकास बाधित होता है। विश्‍व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेश पहल ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ के तहत हासिल उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए वित्त मंत्री ने आज यहां कहा कि 26 जनवरी 2015 तक देश भर में साढ़े 7 करोड़ परिवारों का बैंक खाता खोलने का लक्ष्‍य रखा गया था, जबकि 17 जनवरी 2015 तक साढ़े 11 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके है।
देश भर में फैले 21.02 करोड़ परिवारों के बीच सर्वेक्षण करने के बाद यह तथ्‍य उभर कर सामने आया है। , जिसमें यह जिक्र किया गया है कि वित्तीय समावेश अभियान के तहत एक सप्‍ताह (23 से 29 अगस्‍त, 2014) में रिकॉर्ड 18,096,130 बैंक खाते खोले गये। यह उपलब्धि भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग ने हासिल की है। उन्‍होंने बताया कि सर्वे किये गये परिवारों में से 99.74 फीसदी को सफलतापूर्वक कवर किया जा चुका है। वित्त मंत्री ने बताया कि जितने बैंक खाते खोले गये हैं, उनमें से 60 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों में और 40 फीसदी शहरी क्षेत्रों में खोले गये हैं। मंत्री ने यह भी बताया कि इनमें महिला खाताधारकों की हिस्‍सेदारी तकरीबन 51 फीसदी रही है।
वित्त मंत्री ने बताया कि 10 करोड़ से भी ज्‍यादा ला‍भार्थियों को ‘रुपे कार्ड’ जारी किये गये हैं, जिन्‍हें योजना के तहत एक लाख रुपये के व्‍यक्तिगत दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, योग्‍य समझे जाने वाले लाभार्थियों को 30,000 रुपये का जीवन बीमा कवर भी मिलेगा। श्री जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गये खातों में कुल मिलाकर 9,188 करोड़ रुपये जमा कराये गये हैं।

अरुण जेटली की मधुमेह के लिए प्लांड लेप्रोस्कोपिक प्रक्रिया सफल

वित्त मंत्री अरुण जेटली [ 61 ]ने मधुमेह को नियंत्रित रखने के लिए प्लांड लेप्रोस्कोपिक प्रक्रिया PlannedElectiveLaparoscopic Procedureकरवाई।भाजपा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, यह प्रक्रिया सफल रही। गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता जेटली को कल मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और सर्जरी से पहले उनके कुछ परीक्षण किए गए थे।डॉ प्रदीप के चौबे जेटली का इलाज कर रहे हैं
जेटली मधुमेह के रोगी होने के बावजूद वित्त और रक्षा के मामलों में लगातार सक्रीय हैं और बजट से लेकर सीमाओं पर सेना का मनोबल बढ़ा रहे हैं |जेटली पिछले कुछ सालों से मधुमेह से पीड़ित हैं। पार्लियामेंट में बजट भाषण देते समय भी उनकी तबियत ख़राब हो गई थी और कल भी उन्हने पेट दर्द की शिकायत हुई
फाइल फोटो