Ad

Tag: PMJDY

पीएमजेडी योजना में खोले गए११करोड़ बैंक खातों का कीर्तिमान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में दर्ज

[नई दिल्ली]‘पीएमजेडीवाई में खोले गए११करोड़ बैंक खातों का कीर्तिमान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में दर्ज|
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 17 जनवरी 2015 तक रिकॉर्ड साढ़े 11 करोड़ बैंक खाते खोले गये, जबकि 26 जनवरी 2015 तक साढ़े 7 करोड़ बैंक खाते खोलने का लक्ष्‍य रखा गया था’ | निर्धारित लक्ष्य से पूर्व हासिल इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चूका है |पीएम ने इसके लिए बधाई ट्वीट की है |
केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली के अनुसार , ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत हासिल उपलब्धियां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड्स में दर्ज की जा चुकी हैं’
केन्‍द्रीय वित्त मंत्री श्री जेटली ने कहा है कि वित्तीय समावेश भी सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्‍होंने कहा कि बड़ी संख्‍या में लोगों को वित्तीय सेवाओं से वंचित रखने से हमारे देश का विकास बाधित होता है। विश्‍व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेश पहल ‘प्रधानमंत्री जन धन योजना’ के तहत हासिल उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए वित्त मंत्री ने आज यहां कहा कि 26 जनवरी 2015 तक देश भर में साढ़े 7 करोड़ परिवारों का बैंक खाता खोलने का लक्ष्‍य रखा गया था, जबकि 17 जनवरी 2015 तक साढ़े 11 करोड़ बैंक खाते खोले जा चुके है।
देश भर में फैले 21.02 करोड़ परिवारों के बीच सर्वेक्षण करने के बाद यह तथ्‍य उभर कर सामने आया है। , जिसमें यह जिक्र किया गया है कि वित्तीय समावेश अभियान के तहत एक सप्‍ताह (23 से 29 अगस्‍त, 2014) में रिकॉर्ड 18,096,130 बैंक खाते खोले गये। यह उपलब्धि भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग ने हासिल की है। उन्‍होंने बताया कि सर्वे किये गये परिवारों में से 99.74 फीसदी को सफलतापूर्वक कवर किया जा चुका है। वित्त मंत्री ने बताया कि जितने बैंक खाते खोले गये हैं, उनमें से 60 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों में और 40 फीसदी शहरी क्षेत्रों में खोले गये हैं। मंत्री ने यह भी बताया कि इनमें महिला खाताधारकों की हिस्‍सेदारी तकरीबन 51 फीसदी रही है।
वित्त मंत्री ने बताया कि 10 करोड़ से भी ज्‍यादा ला‍भार्थियों को ‘रुपे कार्ड’ जारी किये गये हैं, जिन्‍हें योजना के तहत एक लाख रुपये के व्‍यक्तिगत दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा, योग्‍य समझे जाने वाले लाभार्थियों को 30,000 रुपये का जीवन बीमा कवर भी मिलेगा। श्री जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गये खातों में कुल मिलाकर 9,188 करोड़ रुपये जमा कराये गये हैं।

पी एम जनधन योजना को एक साथ ७७ हजार लोकेशंस पर लागू करके कई रिकॉर्ड बने

[नई दिल्ली]पी एम जनधन योजना को एक साथ ७७ हजार लोकेशंस पर लागू करके कई रिकॉर्ड बने
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ५ दम्पत्तियों को रुपे डेबिट कार्ड [ RuPay debit card ]+बैंक किट सौंप कर अपनी महत्वकांक्षी जन धन योजना से अनेकों रिकॉर्ड स्थापित किये |पहले दिन डेढ़ लाख अकाउंट खोले गए इस विशाल योजना के अंतर्गत १.५ करोड़ बैंक अकाउंट खोलने का लक्ष्य रखा गया है|एक दिन में इतने लोगों को बीमा कवरेज दिया गया|एक साथ ७७००० लोकेशंस पर योजना को लागू किया गया | इसका मुख्य उद्देश्य देश से फाइनेंसियल अनटचेबिलिटी को समाप्त करना है |
राज्यों की राजधानियों व केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य प्रमुख शहरों व सभी जिला मुख्यालयों से एक साथ शुरू की गई इस योजना के पहले दिन ही १.5करोड़ खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है।
पी एम श्री मोदी ने कहा कि यह अभियान गरीबी मिटाने के लिए है। इससे गरीबी से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि बैंक खाता अर्थव्यवस्था से जुड़ने को लेकर पहला कदम है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त को इसकी घोषणा की और 15 दिनों के अंदर इसकी शुरुआत करवा दी। 26 जनवरी तक लक्ष्य प्राप्त करना है
जनता का पैसा सीधे जनता के खाते में डालने के लिए खोले जा रहे इस अकाउंट से हर परिवार को बैंकिंग और कर्ज की सुविधाएं सुलभ हो जाएंगी। इससे उन्हें साहूकारों के चंगुल से निकलने+आपात जरूरतों के चलते पैदा होने वाले वित्तीय संकटों से खुद को दूर रखने +वित्तीय उत्पादों से लाभान्वित होने का अवसर मिलेगा। खाताधारक को डेबिट कार्ड और दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा। आगे चलकर उन्हें बीमा और पेंशन उत्पादों के दायरे में लाया जा सकेगा
गौरतलब है कि इस योजना का नाम देने के लिए जिन्हें इनाम मिला वे ज़्यादातर ग़ैर हिंदी भाषी हैं जिसे पी एम ने राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi launching the ‘Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY)’, in New Delhi on August 28, 2014.