Ad

सिद्धू का यूं टर्न ,ट्वीट किया -राहुल गाँधी ने उन्हें पकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा था

[हैदराबाद]सिद्धू का यूं टर्न ,ट्वीट किया “राहुल गाँधी ने उन्हें पकिस्तान जाने के लिए नहीं कहा था”
“Get your facts right before you distort them,
Rahul Gandhi Ji never asked me to go to Pakistan.
The whole world knows I went on Prime Minister Imran Khan’s personal invite.”
इससे पूर्व पंजाब के केबिनेट मिनिस्टर और कांग्रेस के वर्तमान स्टार प्रचारक “राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बाकायदा यह कहा था के उन्हें राहुल गाँधी ने पाकिस्तान भेजा था| इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी सिद्धू के बचाव में अनेकों तर्क कुतर्क देने जारी रखे |भाजपा ने करतारपुर साहब में सिद्धू की खालिस्तानी आतंकवादी गोपाल सिंह चावला के साथ हुई कथित मुलाक़ात लेकर सिद्धू पर हमले तेज कर दिए |सोशल मीडिया में भी हीरो एक विलेन के रूप में आ गया|गौरतलब हे के सिद्धू की पकिस्तान के जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ झप्पी प्रकरण की सी एम कप्तान अमरिंदर सिंह निंदा कर चुके हैं और अभी भी कप्तान ने सिद्धू को पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह में जाने के लिए मना किया था|इसके बावजूद सिद्धू नाकेवळ वहां गए बल्कि आतंकवादी गोपाल सिंह चावला के साथ फोटो भी खिंचवा आये जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है||
अपने पाकिस्तान दौरे को लेकर बढ़ते विवाद में अपनी छवि सुधरने की जुगत में नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि करतारपुर साहिब गलियारा के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिये उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वहां भेजा था। सिद्धू ने कप्तान अमरिंदर सिंह को अपना कप्तान तक मानने से इंकार करदिया |सिद्धू ने कहा के सी एम का कप्तान राहुल गाँधी और सिद्धू का कप्तान भी राहुल गांधी|सम्भवत उन्होंने स्वयं को सी एम के समक्ष दिखाने का प्रयास भी किया |इससे पंजाब में कांग्रेस में दरार के संकेत जाहिर हुए और करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास में भाग लेने गए केंद्र केदो मंत्रियों को घेरने का अवसर कांग्रेस के हाथ से जाता रहा