Ad

भाजपा ने सैयद अली शाह जिलानी से मुलाकात की खबरों को शरारत पूर्ण बता कर माफी की मांग की

भारतीय जनता पार्टी ने आज कश्मीर के अलगाव वादी नेता सैयद अली शाह जिलानी से मुलाकात की खबरों को शरारत पूर्ण बता कर इन्हें सिरे से ख़ारिज कर दिया |भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने एक प्रेस कांफ्रेंस में जिलानी को ओब्लाइज करने से इंकार करते हुए कहा “मीडिया में खबरें आ रही हैं कि नरेंद्र मोदी ने कश्मीर की समस्या को हल करने के लिए जिलानी से मदद माँगने के लिए प्रतिनिधि भेजे थे ये समाचार आधारहीन +शरारत पूर्ण हैं और भ्रमित करने के लिए हैं | ये समाचार जिलानी के स्टेटमेंट्स पर आधारित हैं भाजपा इसका खंडन करती है” रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा के किसी भी प्रतिनिधि ने जिलानी से मुलाक़ात नहीं की है|भाजपा का क्लीयर स्टेण्ड है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है |भाजपा प्रवकता के अनुसार जिलानी के विरुद्ध हमेशा भाजपा के ब्यान आते रहे हैं और जिलानी की राजनीती जम्मू +कश्मीर और भारत के लिए घातक रही हैऐसे नेता कोअबआधार हीन+शरारत पूर्ण भ्रामक ब्यान देने के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए

.
.