Ad

सीएम एमएल खट्टर ने हरियाणा के सभी डीसी और पोलिस कप्तानों को पंचुअल रहने के आदेश दिए

[चंडीगढ़]हरियाणा के १० वें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर एक बाद दूसरे विवादों में उलझते जा रहे हैं|कर्मचारियों की सेवा अवधि घटाने के पश्चात अब उन्होंने राज्य के प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को ऑफिस में पन्चुअल रह कर जन समस्यायों को सुलझाने के आदेश जारी किये हैं |
श्री मनोहर लाल खट्टर नीत कैबिनेट ने राज्य के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा में दो साल की बढ़ोत्तरी करने के कांग्रेस शासन के पूर्व के निर्णय के उलटने का फैसला लिया इसमें सेवानिवृति के नियमों कीअनदेखी की गई जिसे लेकर कर्मचारी अदालत में चले गए | इसे विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया मिली है।
आज भाजपा के सीएम ने प्रदेश के सारे डी सी+[Deputy Commissioners ]+पोलिस कप्तान [Superintendents of Police ] को निर्देश जारी करके ऑफिस में पंचुअल रहने को कहा है |श्री खट्टर ने कहा है कि अधिकारियों को अपने कार्यालयों में अधिक से अधिक समय देकर जनता की समस्यायों का तत्काल निवारण कराना चाहिए|