Ad

एमसीडी के उपचुनावों में भाजपा को १३ वार्डों में केवल ३ वार्डों में ही सफलता मिली

[नई दिल्ली] एमसीडी के १३ वार्डों में हुए उपचुनावों में भाजपा को केवल तीन में विजय मिली जबकि कांग्रेस और “आप” ने चार चार वार्डों पर कब्ज़ा किया
इंडिपेंडेंट कैंडिडेट राजेंदर सिंह तंवर ने सबसे ज्यादा वोटिंग वाले भटी वार्ड से जीत हासिल की
आप कैंडिडेट
अभिषेक बिधुरी ने टेकचंद वार्ड से f 1555 वोट्स से भाजपा के सुनील वर्मा को हराया .
रमेश ने मटियाला
अनिल मालिक ने नानकपुरा
अशोक कुमार को विकास नगर वार्ड , से विजई घोषित किया गया
कांग्रेस कैंडिडेट पंकज ने झिलमिल वार्ड से भाजपा के जितेंदर सिंह[Shunti] को २४१९ वोटों से हराया
कांग्रेस के अन्य कैंडिडेट योगिता राठी को मुनीरका से विजई घोषित किया गया इसके अलावा खिचड़ी पर और कुम्रद्दीन नगर से भी कांग्रेस ने विजय पताका फहराई .
भाजपा के भूपिंदर मोहन भंडारी शालीमार बाग़ से डॉ महेंदर नागपाल वज़ीरपुर से और कृष्ण गेहलोत नवादा से विजई घोषित हुए
प्राप्त समकार के अनुसार बल्लीमारान से आप आगे चल रही है
15 मई को हुए एमसीडी उपचुनाव में 45.9 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 6,68,870 पात्र मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
मौजूदा पाषर्दों के 2013 और 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुने जाने के कारण उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी, जो तीन निगमों – एसडीएमसी :7:, एनडीएमसी :4: एवं इडीएमसी :2: के अंतर्गत आने वाले वाडरें में हुए।
2012 में एमसीडी को तीन भागों में बांट दिया गया था और तकरीबन एक दशक से एमसीडी में भाजपा का शासन है।