Ad

नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी बिगुल फूंका,अराजक+धरना विशेषज्ञ बताकर”आप”पार्टी को जंगल में भेजने को कहा

[नई दिल्ली]नरेंद्र मोदी ने अपनी विशिष्ठ भाषण शैली में चुनावी बिगुल फूंका और आम आदमी पार्टी को निशाने पर रखा श्री मोदी ने दिल्ली को जनरेटर +झुग्गी मुक्त राज्य बनाने का वायदा भी किया|
श्री मोदी ने “आप “पार्टी को अराजक [anarchist ]और धरना विशेषज्ञ की संज्ञा देते हुए “आप” को नकारने की अपील की और बिना नाम लिए अरविन्द केजरीवाल को अनार्किस्ट बता कर केजरीवाल को जंगल में नक्सलियों के पास भेजने का आग्रह किया |
श्री मोदी अपने साथ हरियाणा के पंजाबी मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ ही +झाड़खंड+ महाराष्ट्र के नव निर्वाचित सीएम भी लेकर आये थे |गौरतलब है कि इन राज्यों से संबंधित बढ़ा तबका दिल्ली से जुड़ा हुआ है|दिल्ली प्रदेश में पंजाबी और वैश्य बिरादरियों के ही आधे से अधिक वोटर है लेकिन आश्चर्यजनक रूप से यूंपी और बिहार का कोई कद्दावर नेता मंचासीन नहीं था | इसके अलावा वर्तमान में मोदी के सहयोगी योग गुरु बाबा रामदेव ने भी सोशल मीडिया पर अरविन्द केजरीवाल के विरुद्ध जंग छेड़ी हुई है |भाजपा के पांच मुख्य मंत्रियों के साधारण व्यवहार को दर्शाते हुए मफलर वाले केजरीवाल को झूठा बताकर सावधान किया जा आरहा है
दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजनीति बहुत हो चुकी है और नारे भी बहुत लग चुके हैं लेकिन जितने नारे लगे उतनी गरीबी बढ़ी है
पीएम ने 24 घंटे बिजली देने का वादा करते हुए कहा कि राजधानी को जेनरेटर और ज़हरीली हवा से मुक्ति दिलाई जाएगी|
उन्होंने 2022 तक झुग्गी झोपड़ियों से मुक्त कराने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जनता से सत्ता का आशीर्वाद माँगा|
आप पार्टी पर हमाल बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मास्टरी धरना देने में है उनको वह काम दीजिए हमारी मास्टरी सरकार चलाने में है इसलिए हमें यह काम दीजिये
प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने सात महीने में साफ़ सुथरी सरकार देने के लिए भ्रष्टाचार मिटाने की शुरुआत ऊपर से की है