Ad

हैं !आज कही हिंदी दिवस तो नहीं हैं?नरेंद्र मोदी हिंदी तो सुषमास्वराज ने संस्कृत में शपथ ली

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये १६ वीं लोक सभा में हसाडे १५ वें पी एम सोणे नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने हिंदी में शपथ ग्रहण करके सबको चौंका दिया |उनके बाद तो कांग्रेसी सुप्रीमो श्रीमती सोनिया गांधी को भी हिंदी में ही शपथ लेनी पड़ गई| ओये हसाडे मोदी जी ने फरमाया भी है कि वे यहीं पर ही नहीं रुकेंगे संयुक्त राष्ट्र की सभा में भी हिंदी में ही बोलेंगे |यारा अब तो हसाड़ी मातृ भाषा+राष्ट्रभाषा+प्रदेशभाषा हिंदी को उसका खोया हुआ सम्मान वापिस मिल ही जाएगा|

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जीपहले ये बताओ कि आज हिंदी का कोई विशेष दिवस तो नहीं है ना ?वरना तो आप जी के माननीय अटल बिहारी वाजपई ने भी कभी हिंदी में ही शपथ ग्रहण की थी उसके बाद तो सब कुछ अंग्रेजी ही अंग्रेजी हो गया |हाँ वैसे अब कि बार एक नई बात जरूर हुई है
साध्वी उमा भारती के अलावा + विदेश मंत्री सुषमा स्वराज+ और हेल्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन तक ने डेड लैंग्वेज कही जा रही भाषा संस्कृत में शपथ ली है |अगर ये तेवर कायम रहे तो ठीक है वरना तो ठीक है ही |