Ad

राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री ने बैसाखी के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी

Prime Minister Dr Man mohan singh Greets On Baisakhi

Prime Minister Dr Man mohan singh Greets On Baisakhi

राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री ने बैसाखी के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने बैसाखी, बहाग बिहू, विशु, पुथंडु, वैसाखदि और मेसादि के अवसर पर राष्ट्र को शुभकामनाएं दी
अपने संदेश में डॉ मन मोहन सिंह ने कहा कि फसल कटाई ऋतु के दौरान ये पारंपरिक नव वर्ष के पर्व किसानों के लिए धन्यवाद प्रकट करने और नई शुरुआत एवं अगले वर्ष की योजना बनाने का अवसर है। ये पर्व देश भर में विविधता में भारत की एकता के जश्न के रूप में भी मनाए जाते हैं।
मैं कामना करता हूं कि ये पर्व सबके लिए शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य एवं खुशी लेकर आएं।
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने बैसाखी के अवसर पर बधाई संदेश में कहा है:-
” मैं बैसाखी के हर्षपूर्ण अवसर पर अपने देश के सभी लोगों, और खासतौर से खेती-बाड़ी में संलग्न अपने सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा ” बैसाखी फसल कटाई की ऋतु के आरंभ का प्रतीक है जो खुशी और समृद्धि लेकर आती है। यह जश्न का समय होता है और ऐसा अवसर होता है जब हम भरपूर फसल के लिए कुदरत के प्रति अपना आभार प्रकट करते हैं और आने वाले समय मेें भी निरंतर समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं।
मैं कामना करता हूं कि यह पर्व राष्ट्र के रूप में हमारे रिश्ते को और मजबूत करे और शांति एवं भाइचारा बनाए रखे। आइए, इस दिन राष्ट्र की प्रगति और खुशी के लिए तहे दिल से योगदान करने के अपने इरादे को और मजबूत करें। ”