Ad

पीएमओ से चार महीने के पश्चात प्राप्त एक लाइन के सन्देश से सीएसडी पीड़ित रक्षापेंशनरों में आशा जगी

पीएमओ से चार महीने के पश्चात प्राप्त एक लाइन के सन्देश से सीएसडी पीड़ित रक्षापेंशनरों में आशा जगी
प्रधान मंत्री कार्यालय से चार महीने के पश्चात प्राप्त एक लाइन के सन्देश से सी एस डी कैंटीन सुविधा के लिए संघर्षरत रक्षा पेंशनरों में नई आशा जगी है|
प्रधान मंत्री कार्यालय के दिनाक २२ जनवरी के पत्रांक पी एम ओ/आई डी/पी एम ओ/पीएमपी /१४/०००६३४९७ के अनुसार रक्षा सचिव को नियमों के अनुसार कार्यवाही के लिए लिखा गया है |यदपि यह एक सामन्य प्रक्रिया है और पेंशनरों की समस्या को केवल संबंधित विभाग में फारवर्ड ही किया गया है|इसके अलावा रक्षा सचिव से दो माह पश्चात भी कोई जवाब नहीं आया है इस पर भी सीएसडी विभाग द्वारा ठगे गए लाखों रक्षा पेंशनरों में आशा जगी है|
गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय के लाखों रिटायर्ड डिफेन्स सिविलियन स्टाफ के लिए सीएसडी कैंटीन ने सामान बेचने की सदियों से चली आ रही सुविधा को जारी रखने से इंकार कर दिया है |ढाई सौ साल पुराने रक्षा लेखा विभाग के साथ ही सभी सहयोगी विभागों के सेवा निवृत कर्मियों के साथ अन्याय हुआ |
सभी चैनलों से निराश होकर सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण समिति ने पी एम को २४ नवम्बर को शिकायत भेजी थी | समिति के अध्यक्ष लोकेश मूर्ति के अनुसार यूं पी ऐ सरकार के दौरान लिए गए अनुचित निर्णय को पलटने की आशा जगी है

,