Ad

पीएम् मोदी ने राष्ट्रीय स्पोर्ट्स दिवस पर खेल और खेल भावना के चमकते रहने की कामना की

[नई दिल्ली]भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रिय स्पोर्ट्स दिवस पर खेल प्रेमियों को बधाई दी|
पीएम् मोदी ने खेल और खेल भावना के चमकते रहने की कामना की |पीएम् ने ट्वीट किया
“On National Sports Day I congratulate all sports lovers across India and hope sports and sportsmanship will always shine in our society” , the Prime Minister said.
२८ अगस्त के रविवार को व्यक्त की गई “मन की बात” में भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र की उन्नति के लिए जो मुख्यत तीन मूल मन्त्र बताये थे उनमे खेल भी एक था |उन्होंने मेजर ध्यान चन्द का भी स्मरण किया था|
गौरतलब हे के मेजर ध्यान चन्द के जन्म की स्मृति में आज के दिन राष्ट्रीय स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है |हॉकी के इस जादूगर ने देश के लिये १९२८+१९३२+१९३६ में गोल्ड मैडल जीते थे|इस उपेक्षित स्वर्गीय खिलाडी के लिए भारत रत्न की मांग भी की जारी है
केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने मेजर धयान चन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थापित हॉकी के जादूगर को पुष्पांजलि अर्पित की है