Ad

खेलों के आयोजन से बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना बढ़ती है

[मेरठ]आई आई एम् एस में आज स्पोर्ट्स कम्पटीशन का आयोजन किया गया |कालेज के चेयरमैन योगेश त्यागी ने गुब्बारे उड़ा कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया |चेयरमैनत्यागी ने कहा कि इस प्रकार के खेलों के आयोजन से बच्चों में स्थित असीम ऊर्जा सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती हैं और सहयोग की भावना बढ़ती है
१०० और २०० मीटर की दौड़ में अभिमन्यु सिंह+अभिषेक और नीरज क्रमश प्रथम दितीय तथा तृतिय आये |२०० मीटर की दौड़ में शुभम+संदीप+अभिषेक तथा छात्राओं में कोमल+तृप्ति +कृति ने पहले तीन स्थान और रीतू रानी+लक्ष्मी+तृप्ति ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान पाया
प्रतियोगिता को सफल बनाने में नीरज +मोहित+अमित+शरद+तोषी+कल्पना+प्रियंका+डॉ एस पी शर्मा+सीमा शर्मा+भावना +आदि ने योगदान दिया