Ad

Tag: पाकिस्तान

रहमान मलिक ने हाफिज सईद की गिरफ्तारी के लिए बाळ भारत के पाले में सरकाई

पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने 26/11 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की गिरफ्तारी के बाळ फिर से भारत के पाले में डाल दी है|उन्होंने भारत द्वारा उपलब्ध कराये गए सबूतों को अपर्याप्त बताया | दोनों देशों के बीच नए वीजा समझौते को मंजूरी अवश्य प्रदान कर दी गई है| । अब पाक से साथ सिंगल की जगह मल्टिपल वीजा लागू होगा।
भारत के दबाव के बाद भी पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने 26/11 के मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई का कोई संकेत नहीं दिया है। मलिक ने कहा कि सईद को गिरफ्तार करने के लिए ठोस सबूत नहीं हैं। अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचने पर मलिक ने रिपोर्टर्स से कहा, ‘हाफिज सईद से हमें कोई ‘प्यार’ नहीं है। यहां से जाने से पहले यदि मुझे आज भी कोई सूचना मिलती है तो मैं उसकी गिरफ्तारी का आदेश दूंगा।
उन्होंने कहा कि बहुत दुष्प्रचार चल रहा है और पाकिस्तान पर काफी दबाव है। उन्होंने कहा, ‘मुझे केवल सूचनाओं वाले ढेरों डोजियर मिल रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि सईद तीन बार गिरफ्तार किया जा चुका है। मगर सबूतों के आभाव में हर बार रिहा हो गया| भारत ने सईद को खुलेआम घूमने देने और भारत विरोधी भड़काऊ भाषण देने पर पर पाकिस्तान को अपनी गंभीर चिंता से भी अवगत कराया है।
मलिक ने कहा कि 2008 के मुम्बई हमले में सईद के शामिल होने के बारे में महज लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी अजमल कसाब का बयान उस पर शिकंजा कसने के लिए एकमात्र सबूत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, ‘उसकी पुष्टि करने के लिए कुछ होना चाहिए।’ मलिक ने भारत और पाक के बीच वीजा नियमों को लचीला बनाने की वकालत करते हुए कहा कि वह अमन का पैगाम लेकर भारत आए हैं।
निर्धारित समय से तीन घंटे देर से भारत पहुंचे मलिक ने प्रोग्राम में थोड़ी तब्दीली करते हुए पाकिस्तान की वायुसेना (पीएएफ) का विमान लिया था, जिसके कारण उन्हें भारतीय अधिकारियों से दोबारा इजाजत लेने पड़ी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने भारत को गुरुवार देर रात ही बताया कि मलिक 13 सदस्यीय सरकारी प्रतिनिधिमंडल एवं पांच मीडियाकर्मियों के साथ पीएएफ के विमान से आयेंगे| उसके बाद प्रशासन ने पालम तकनीकी क्षेत्र में विमान के उतरने के लिए मंजूरी दी। निर्धारित प्रक्रिया और अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार सैन्य विमान के उपयोग की स्थिति में भारतीय वायुसेना को इस बात की जांच करनी थी कि चालक दल के कितने सदस्य हैं और विमान पर कौन से उपकरण हैं। पाकिस्तानी पक्ष से सारा ब्यौरा मिलने के बाद विमान को उतरने की इजाजत दी गई, लेकिन हवाई अड्डे के नागरिक क्षेत्र में न कि तकनीकी क्षेत्र में। मलिक को दोपहर दो बजे यहां पहुंचना था लेकिन वह शाम छह बजे पहुंचे।
इससे पहले उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सौरभ कलियाँ के परिवार से मिलाने की भी इच्छा व्यक्त की थी मगर बाद में एक और ब्यान दिया कि कैप्टेन कालिया की मौत शायद मौसम कि वजह से भी हो सकती है|इस पर शहीद की माता ने कड़ा

Home Minister Of Pakistan Rahman Malik

एतराज जताया है|
:

पाकिस्तानी वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर आतंकवादी हमले में बाल बाल बचे

आतंकवाद से पीड़ित पाकिस्तान में अब राजनीतिकों के साथ पत्रकारों को भी निशाना बनाया जाने लगा है|ऐसे ही एक हमले में वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर आज बाल-बाल बचे।पाकिस्तान न्यूज चैनल के संपादक हामिद मीर की कार के नीचे आतंकियों ने आधा किलो बम प्लांट किया|आतंकियों ने बम को उस वक्त प्लांट किया जब हामिद मीर बाजार गए थे गनीमत यह रही कि समय रहते ही हामिद मीर के ड्राइवर ने इस बम को देख लिया। । हामिद जियो न्यूज के संपादक हैं और उन्हें पाकिस्तान की पत्रकारिता का सबसे बड़ा चेहरा माने जाता है। पाकिस्तान सुरक्षा एजेंसियों ने बम को डीफ्यूज कर दिया।
हामिद पाकिस्तानी पत्रकारिता का सबसे जाना पहचाना चेहरा रहे हैं इसलिए आतंकियों की मंशा को साफ समझा जा सकता है हामिद मीर पिछले कई सालों से आतंकवादियों के निशाने पर रहे हैं. सरकार की जनविरोधी नीतियों का खुल कर विरोध करने वाले हामिद मीर दुनिया के अकेले पत्रकार हैं, जिन्होंने 9/11 के बाद कई बार
ओसामा बिन लादेन का इंटरवियु लिया था 46 वर्षीय हामिद मीर पिछले कई सालों से मीडिया में सक्रिय हैं और उन्होंने कई महत्वपूर्ण रिपोर्टिंग की है
इस घटना के बाद हामिद मीर ने कहा है कि दहशत के सहारे उन्हें डराने की कोशिश पहले भी हुई है लेकिन वे अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोकतंत्र को बचाने की उनकी कोशिश जारी रहेगी. हामिद मीर पर इससे पहले भी कई बार हमले की कोशिश हुई हैं. यहां तक कि उनके परिवारजनों को भी निशाना बनाया गया है.

पहले बैटिंग की दक्षिण अफ्रीका को हराया फिर भी चेम्पियन भारत सेमीफायनल की पिच तक नहीं पहुंचा

भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप के सुपर-8 दौर के अंतिम मुकाबले में पहले बैटिंग करके भी दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया लेकिन इसके बावजूद सेमीफाइनल की पिच तक नहीं पहुंच सकी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को दक्षिण अफ्रीका को कम से कम 31 रनों के अंतर से हराना था लेकिन उसे एक रन के अंतर से ही जीत मिल सकी। दक्षिण अफ्रीका जब चैंपियनशिप में पहुंचा तो आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर था लेकिन अब वह पांचवें स्थान पर खिसक गया है जबकि 2007 का चैंपियन भारत इस जीत से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. युवराज सिंह को 15 गेंद पर 21 रन बनाने और 23 रन देकर दो विकेट लेने के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया.दक्षिण अफ्रीकी टीम सुपर-8 दौर में एक भी मैच नहीं जीत सकी इस तरह ग्रुप-1 से होस्ट श्रीलंका और वेस्टइंडीज और ग्रुप-2 से आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को अंतिम चार में पहुंचने का मौका मिल गया। पाकिस्तान ने इससे पहले खेले गए अपने अंतिम मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 32 रनों से हराकर नेट रन रेट के आधार पर भारत पर बढ़त हासिल कर ली थी। युवराज सिंह को 15 गेंद पर 21 रन बनाने और 23 रन देकर दो विकेट लेने के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया
भारतीय टीम की ओर से रखे गए 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 19.5 ओवरों में 151 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से लक्ष्मीपति बालाजी और जहीर खान ने तीन-तीन विकेट लेकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की लेकिन ये गेंदबाज बड़ी देर से नींद से जागे। डुप्लेसिस ने अपनी 38 गेंदों की पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा ज्यां पाल ड्यूमिनी ने भी 16 रन बनाए। युवराज सिंह ने दो विकेट लेकर एक बार फिर अनियमित गेंदबाज के तौर पर अपनी उपयोगिता साबित की।
भारत को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए यह मैच कम से कम 31 रनों के अंतर से जीतना था लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम डुप्लेसिस के शानदार 65 रनों की बदौलत 17वें ओवर में ही 122 रन बनाने में सफल रही।
इस मुकाम पर पहुंचकर भारत के हाथ से सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका निकल गया। इसके बाद खिलाड़ियों को भी पता था कि वे मैच जीत भी गए तो उन्हें घर का टिकट कटाना होगा। अंत में भारत जीता लेकिन सिर्फ एक रन के अंतर से।भारत के कमजोर छेत्र रक्षण से सिंगल और दो रन के रफ़्तार कम नही हुई
इससे पहले, भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 152 रन बनाए।
भारत की ओर से गौतम गम्भीर और वीरेंद्र सहवाग ने पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने सस्ते में विकेट्स गवां दिए पहले विकेट के लिए 23 रन ही जुड़े | गम्भीर आठ रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कोहली इस मैच में विराट स्वरुप नहीं दिखा पाए और वह छह गेंदों पर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली को जैक्स कैलिस की गेंद पर विकेट कीपर अब्राहम डिविलियर्स ने कैच किया। मैच हारने पर कोहली की आँखों में आंसू देखे गए विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सहवाग के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। सहवाग को 17 रन के निजी योग पर स्पिनर रॉबिन पीटरसन ने बोल्ड किया। सहवाग ने 14 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह को 21 रन के निजी योग पर मोर्कल ने बोल्ड किया। युवराज ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 32 रन जोड़े।
रोहित के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा, जिन्हें 25 रन के निजी योग पर पीटरसन ने पगबाधा किया। रोहित ने सुरेश रैना के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े। रैना 44 रन बनाकर रनआउट हुए जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (23) नाबाद लौटे।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से मोर्कल और पीटरसन ने दो-दो जबकि कैलिस ने एक विकेट झटका। दक्षिण अफ्रीका जब चैंपियनशिप में पहुंचा तो आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर था लेकिन अब वह पांचवें स्थान पर खिसक गया है जबकि 2007 का चैंपियन भारत इस जीत से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है|

पहले बैटिंग की दक्षिण अफ्रिका को हराया फिर भी भारत सेमीफायनल की पिच तक नहीं पहुंचा