Ad

Tag: ट्रेनिग

नागरिक उड्डयन मंत्रालय पर अब अपने पायलेट्स को फेवर करने के आरोप लगे

नागरिक उड्डयन मंत्रालय पर अब अपने पायलेट्स को फेवर करने के आरोप लगे

डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन [डी.जी. सी. ऐ.]पर अब अपने पायलेट्स को फेवोर करने के आरोपलगाने लग गए हैं|सरकार की अधिकृत सलाहकार काउंसिल [सी.ऐ.एस.ऐ.सी.]द्वारा नागरित उड्डयन मंत्रालय को लिखे एक पत्र में फर्जी वाडा करने वाले दो पायलेट्स को बेहद कम सज़ा देकर उन्हें बचाए जाने का आरोप डी जी सी ऐ पर लगाया गया है|
गौरतलब है कि कैप्टेन आर एस ढिल्लों को ट्रेनिग दस्तावेजों में फर्जी वाडा करने के आरोप में ३१ दिसंबर को एक माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था ढिल्लों के रिप्लेसमेंट नहीं दिए जाने के कारण अगले दिन सिंगापुर की फ्लाईट कैंसिल हुई | २६० यात्रियों को परेशानी हुई और एयर इंडिया की बदनामी के साथ अतिरिक्त खर्चा बर्दास्त करना पडा |इसके तुरंत बाद एक अन्य वरिष्ठ गी एम् आपरेशंस को भी सस्पेंड कर दिया गया|
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेनिग के दस्तावेजों में हेराफेरी करने पर एक माह के सस्पेंशन से ज्यादा दंड का प्रावधान होसकता है| और इसके साथ ही यह भी आरोप लगाये जा रहे हैं कि एयर लाइन्स में फर्जी सर्टिफिकेट्स के बल पर जहाज़ उड़ाने वाले पायलेट्स की संख्या और अधिक हो सकती है सरकार को घेरने के लिए यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि राजनीतिक बैकिंग वाले पायलेट्स को बचाया जा रहा है| इससे पूर्व जर्मनी के अन्तराष्ट्रीय फायनेंसर ने भी किंग फ़िशर को लेकर डी जी सी ऐ पर ऐसे ही आरोप लगा कर इंडिगो और अन्य एयर लाइन्स को जहाज़ खरीदने के लिए दिए जाने वाले लोन पर रोक लगा दी है|