Ad

Tag: किंग फ़िशर एयर लाइन्स

विजय माल्या की ग्राउंडेड किंग फ़िशर एयर लाइन्स का घाटा ७०% बढ कर ७५५ करोड़ तक पहुंचा

वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में ग्राउंड पर रखी गई किंगफिशर एयरलाइंस का घाटा ७०% बढ कर 755 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है| तीसरी तिमाही में किंगफिशर एयरलाइंस का कारोबार पूरी तरह ठप्प रहा है|
बीते साल की तीसरी तिमाही में यह घाटा 444 करोड़ रुपये रहा था।
मालूम हो कि कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में कंपनी का कारोबार पूरी तरीके से ठप्प रहा है। इससे कंपनी के शेयर के दामो का ग्राफ भी लाल निशान दिखा रहा है। कंपनी का शेयर भाव 11.70 रुपये तक नीचे चला गया। सुबह साड़े ग्यारह बजे यह 12.07 रुपये पर था|
पूर्व सिविल एविएशन मंत्री प्रफुल्ल पटेल औए एन सी पी के नजदीकी रहे शराब किंग विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस का कहना है कि उड़ानें दोबारा शुरू करने के लिए डीजीसीए को रिवाइवल प्लान सौंपा है। तीसरी तिमाही में ब्याज लागत का बोझ 401 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के लिए मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही डी जी सी ऐ के अलावा उसके अपने कर्मचारियों का असंतोष उन्हें कोर्ट के दरवाजे खटखटाने को मजबूर कर रहा है और अभी तक कंपनी किसी विदेशी निवेशक को आकर्षित नहीं कर पाई है|

नागरिक उड्डयन मंत्रालय पर अब अपने पायलेट्स को फेवर करने के आरोप लगे

नागरिक उड्डयन मंत्रालय पर अब अपने पायलेट्स को फेवर करने के आरोप लगे

डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन [डी.जी. सी. ऐ.]पर अब अपने पायलेट्स को फेवोर करने के आरोपलगाने लग गए हैं|सरकार की अधिकृत सलाहकार काउंसिल [सी.ऐ.एस.ऐ.सी.]द्वारा नागरित उड्डयन मंत्रालय को लिखे एक पत्र में फर्जी वाडा करने वाले दो पायलेट्स को बेहद कम सज़ा देकर उन्हें बचाए जाने का आरोप डी जी सी ऐ पर लगाया गया है|
गौरतलब है कि कैप्टेन आर एस ढिल्लों को ट्रेनिग दस्तावेजों में फर्जी वाडा करने के आरोप में ३१ दिसंबर को एक माह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था ढिल्लों के रिप्लेसमेंट नहीं दिए जाने के कारण अगले दिन सिंगापुर की फ्लाईट कैंसिल हुई | २६० यात्रियों को परेशानी हुई और एयर इंडिया की बदनामी के साथ अतिरिक्त खर्चा बर्दास्त करना पडा |इसके तुरंत बाद एक अन्य वरिष्ठ गी एम् आपरेशंस को भी सस्पेंड कर दिया गया|
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेनिग के दस्तावेजों में हेराफेरी करने पर एक माह के सस्पेंशन से ज्यादा दंड का प्रावधान होसकता है| और इसके साथ ही यह भी आरोप लगाये जा रहे हैं कि एयर लाइन्स में फर्जी सर्टिफिकेट्स के बल पर जहाज़ उड़ाने वाले पायलेट्स की संख्या और अधिक हो सकती है सरकार को घेरने के लिए यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि राजनीतिक बैकिंग वाले पायलेट्स को बचाया जा रहा है| इससे पूर्व जर्मनी के अन्तराष्ट्रीय फायनेंसर ने भी किंग फ़िशर को लेकर डी जी सी ऐ पर ऐसे ही आरोप लगा कर इंडिगो और अन्य एयर लाइन्स को जहाज़ खरीदने के लिए दिए जाने वाले लोन पर रोक लगा दी है|

किंग फ़िशर एयर लाइन्स को बैंकों ने नहीं दिया अनापत्ति प्रमाण पत्र: Banks Said No To K F A L

लेन दार बैंकों ने किंग फ़िशर एयर लाईन्स को अनापत्ति प्रमाण पत्र [एन ओ सी] देकर डी जी सी ऐ की एक शर्त को पूरा करने से मना कर दिया है| अब भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड़ और किंग फ़िशर एयर लाइन्स में १८ जनवरी को दोबारा वार्ता होगी| नागरिक उड्डयन मंत्रालय और बैंकों ने बेशक कम्पनी को सपोर्ट नही किया मगर आश्चर्यजनक रूप से अपनी लेन दारी वसूलने के लिए कोई यौजना को भी उजागर नही किया |
भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के गठजोड़ ने बंगलौर में

किंग फ़िशर एयर लाइन्स को बैंकों ने नहीं दिया अनापत्ति प्रमाण पत्र: Banks Said No To K F A L

दारू किंग विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस की उड़ान को फिर से शुरू करने की अधूरी योजना का विरोध किया है। एयरलाइन को अपनी पुनरोद्धार योजना के लिए बेहतर प्रतिबद्धता जतानी होगी |कर्ज देने वाले बैंकों ने एयरलाइंस को नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट देने से साफ इनकार कर दिया हैप्राप्त जानकारी के अनुसार बैंकरों ने किंगफिशर की पुनरोद्धार योजना को ‘अप्रभावी’ बताया।
गौरतलब है कि कम्पनी ने अगले 12 महीनों में यूबी समूह से 650 करोड़ रुपये मुहैया करवाने के संकेत दिए थे लेकिन इसका विवरण नहीं दिया गया|| कर्जदाता और डीजीसीए ने इसकी तुलना में ठोस कार्य योजना की मांग की थी। लाइसेंस रद्द होने के बाद भी भारतीय नियमों के तहत विमानन कंपनी को दो साल के भीतर या इस अवधि की समाप्ति तक लाइसेंस के नवीकरण के लिए आवेदन का अधिकार है। अरबों रुपयों के कर्ज़ में डूबी किंग फ़िशर एयर लाईन्स को उबारने के लिए विदेशी निवेशक भी सामने नहीं आ रहे हैं इसीलिए कम्पनी के उभरने में तमाम रुकावटें आ रही हैं|

विजय माल्या के एक करोड़ के सोने की भेंट के बदले वेंकटेशवरा अरबों के विदेशी निवेशक भेजेगा:King fisher Air Lines

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक लेन दार बैंकर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओयेये दारू किंग किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमोटर + यूबी ग्रुप के चेयरमैन विजय माल्या ने हसाड़े ७००० करोड़ रुपये का कर्ज़ चुकाना है लेकिन यार हमें एक फूटी कोडी नहीं दे रहाएक तरफ तो अपने जन्म दिन को सादगी से मनाने के दावे कर रहा है और दूसरी तरफ अपने 58वें जन्मदिन पर भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के दरवाजों के लिए 3 किलोग्राम वजन वाली सोने की ईंटें चड़ा दी | अगस्त में भी माल्या ने 80 लाख रुपये के सोने की परत वाले दरवाजे कुक्के सुब्रह्मण्यम मंदिर को भेंट किए थे|ओये ऐसे कर्ज़ कैसे चुकेगा ? हसाडा पैसा कैसे मिलेगा|?

विजय माल्या के एक करोड़ के सोने की भेंट के बदले वेंकटेशवरा अरबों के विदेशी निवेशक भेजेगा

झल्ला

ओह हो आप लोग भी पहले कर्ज़ देकर सो जाते हो फिर सोते सोते जाग जाते हो |खैर अब जाग ही गए हो तो घर जाओ और ॐ प्रकाश की सुपर हिट पिक्चर देखो उसमे एक गाना बहुत फेमस हुआ था और आज भी लोग उसका अनुसरण करते हैं|इस गाने का स्थाई था
गरीबों की सुनो वोह तुम्हारी सुनेगा तुम एक पैसा दोगे वोह दस लाख देगा| इसीलिए इस प्रभु भक्त माल्या ने भी एक करोड़ का सोना अपने इष्ट देव के चरणों में चड़ाया है फिल्म के हिसाब से एक करोड़ के बदले दस गुना धन लेकर विदेशी निवेशक आ ही जायेंगे तब हो जाएगा तुम्हारा भी भुगतान |