Ad

Tag: राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के प्रोजेक्ट कार्यक्रमों

मानसून की आहट से ,,बारिश के पानी को नापने के लिए ,बाल वैज्ञानिक सतर्क हुए

[मेरठ]मानसून की आहट से ,,बारिश के पानी को नापने के लिए ,बाल वैज्ञानिक सतर्क हो गए हैं |
मेरठ के छात्रों ने बारिश के पानी को नापने की घोष्ाणा की है
एन ए एस इंटर कालेज के छात्र अब बारिश के पानी को नापने के साथ ही वें मौसम ओर जलवायु को सम्झने की कोशिश भी करेंगे
बारिश के पानी को नापने का यह कार्य विज्ञानं एवँ प्रौधौगिकी विभाग भारत सरकार के कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अंतर्गत किया जाएगा |
अगले दो वर्ष के लिए मौसम ओर जलवायु को समझना ही इसकी मैन थीम हैं
इसमे १० से १७ आयु वर्ग के बालक और बालिका भाग ले सकते है| पूर्व में इसी प्रोग्राम क़े सफल आयोजन के लिए मेरठ के जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है. इस वर्ष से जिले के डीएम को भी सम्मानित करने की पहल शुरू हुई है.

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के प्रोजेक्ट कार्यक्रमों में मेरठ अग्रणी जिला

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के प्रोजेक्ट कार्यक्रमों में मेरठ जिला अग्रणी रहा।एनएएस इंटर कालेज में मंगलवार १५ जनवरी को इसके लिए सभी प्रतिभागी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मौके परवक्ताओं ने अपने अनुभव बांटे।
कार्यक्रम में विज्ञान शिक्षकों द्वारा भविष्य में बच्चों की और अधिक सहभागिता पर जोर दिया गया। राज्य स्तर पर बच्चों को प्रतिभाग कराने में सहयोगी शिक्षिका संध्या, राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले बाल विज्ञानी अतुल स्वामी और ज्योति शर्मा ने अपने अनुभव सुनाए। डा. एके शुक्ला, मंतीन अंसारी, संगीता, दीपक शर्मा ने राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की स्तरवार समीक्षा पेश की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाले दो बाल विज्ञानियों को ओमप्रकाश जैन अवार्ड देने की घोषणा की गई। केके इंटर कालेज, दशमेश कन्या इंटर कालेज, कंकरखेड़ा को विज्ञान दिवस पर यह अवार्ड मिलेगा। जिला स्तर पर निर्णायक के रूप में सहयोग करने वाले डा. दीपक कुमार, डा. सुषमा शर्मा, डा. सतीश कुमार को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। ।
मुख्या अतिथि – जिला विद्यालय निरीक्षक शिव कुमार ओझा और बेसिक शिक्षा अधिकारी जीवेंद्र सिंह ऐरी
विशिस्थ अतिथि – पी -के-मिश्रा
अध्यक्षता – राजेंद्र शर्मा -प्रबंधक ,नानक चन्द ट्रस्ट
वक्ता -ऐ -के-शर्मा ,रजनी शंख्धर एवम उमा शर्मा सभी प्रधानाचार्या
संचालन :गीता सचदेवा
विशेष योगदान :दीपक शर्मा

एनएएस इंटर कालेज में सम्मान समारोह