Ad

Tag: सच्चा इंसान

सच्चे इन्सान के रास्ते के सभी कांटे फूल बन जाते हैं

सच्चे इन्सान के रास्ते के सभी कांटे फूल बन जाते हैं
खजां नसीब रास्ते भी सज गए संवर गए ।
उन्हें बहार ही मिली जहाँ गए जिधर गए ।

सच्चे इन्सान के रास्ते के सभी कांटे फूल बन जाते हैं

भाव :
सावन कृपाल रूहानी मिशन के संत दर्शन सिंह जी महाराज ने सच्चे इंसान के बारे में अपने इस शे ‘र में लिखा है कि सच्चा इन्सान वह है जो प्रभु के बताये हुए रास्ते के मुताबिक चले , जो प्रभु के प्यार से भरपूर हो , जिसके दिल में औरों के लिए दर्द हो । जब हम एक सच्चा इंसान बन जाते हैं तो फिर जो रास्ते काँटों से भरे होते हैं उनमे भी फूल खिल जाते हैं , वे रास्ते जिन पर हम भटक जाते हैं वे संवर जाते हैं , ठीक हो जाते हैं और प्रभु की ओर जाना शुरू कर देते हैं ।
संत दर्शन सिंह जी महाराज की रूहानी शायरी
प्रस्तुति राकेश खुराना