Ad

Tag: 15Agust2015

पीएम ने१०वी “मनकीबात”में १५ अगस्त पर सम्बोधन के लिए सुझाव मांगे:दिल्ली सरकार को आईना

[नई दिल्ली]पीएम ने१०वी “मनकीबात”में १५ अगस्त पर सम्बोधन के लिए सुझाव मांगे:दिल्ली सरकार को आईना
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दसवें रेडियो सन्देश में बिना सरकारी खर्चे के गुड गवर्नेंस के लिए सुझाव मांगे और अपनी उपलब्धियों का ब्योरा भी दिया सम्भवत यह दिल्ली में सत्ता रुड “आप” पार्टी और उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकारों द्वारा अरबों रुपये विज्ञापनों पर खर्च किये जाने पर एक प्रभावी आघात भी है |गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जनता से सुझाव मांगने और अपनी उपलब्धियों को प्रकाशित करवाने के लिए ५२६ करोड़ का भारीभरकम बजट रखा है जबकि यूं पी में अखिलेश यादव सरकार ने इसी काम के लिए ९० करोड़ रुपयों का बजट रखा है |इन्हीं कामों के लिए रेडियो पर निशुल्क प्रसारण करकेआज इन्हें आईना दिखाने का प्रयास किया गया है | बताते चलें कि अरविन्द केजरीवाल ने अपने चुनावी अभियान के दौरान मोहल्ला सभाओं के माध्यम से सुझाव लेने की बात कही थी लेकिन सरकार बनते ही अब इसी काम के लिए विज्ञापनों की झड़ी लगा दी गई है |
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो पर अपनी दसवीं “मन की बात” में जनता से आह्वाहन किया कि १५ अगस्त को दिए जाने वाले भाषण में जनता कि क्या अपेक्षाएं हैं उनसे पीएम को अवगत कराया जाये इसके लिए उन्होंने मायगोव[MyGov]+आकाशवाणी+पी एम ओ को सीधे लिखने की बात भी कही |पीएम ने बताया कि माय गोव में २ करोड़ लोग जुड़ चुके हैं जबकि ५०००० लोगों ने महत्वपूर्ण +उपयोगी सुझाव भी दिए हैं |अपने आज के प्रसारण में श्री मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री के अमर संदेश “जय जवान और जय किसान” को अमली जाम पहनाते हुए कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और किसानो को दलहन +तिलहन +खरीब कि अच्छी उगाई के लिए प्रशंसा का पात्र भी बताया |सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वालों के लिए कैशलेस्स पालिसी और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किये जाने की भी जानकारी दी अंत में पी एम ने दोहराते हुए कहा
“एक प्रकार से हमारे देश में अगस्त महीना, सितम्बर महीना, त्योहारों का ही अवसर रहता है। ढेर सारे त्यौहार रहते हैं। मेरी आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 15 अगस्त के लिए मुझे ज़रुर सुझाव भेजिये। आपके विचार मेरे बहुत काम आयेंगे”