Ad

Tag: AakashVani

मेरठ में आकाशवाणी केंद्र का विधिवत उद्घाटन हो ही गया

[मेरठ,यूपी] मेरठ को आकाशवाणी केंद्र मिल ही गया |आज इस केंद्र का विधिवत उद्घाटन भी हो गया|
दस करोड़ के बजट से तैयार हुए 101.7 मेगाहर्टज आकाशवाणी केंद्र का बुधवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल द्वारा रिबन काट कर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और शहर विधायक डा0लक्ष्मीकांत वाजपेयी+एमएलसी डा0सरोजनी अग्रवाल+जिलाध्यक्ष रविन्द्र भडाना व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल आदि सहित आकाशवाणी के अधिकारी उपस्थित रहे।

पीएम ने भारतीय मीडिया को पोटीजीव ख़बरों को प्राथमिकता देने का उपदेश दिया

[नई दिल्ली]पीएम ने भारतीय मीडिया को पोटीजीव ख़बरों को प्राथमिकता देने का उपदेश दियाप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के “मन की बात” में मीडिया को सकारात्मक सोच के साथ पॉजिटिव खबरों को प्राथमिकता देने का उपदेश दिया |
श्री मोदी ने रेडियो प्रसारण में अपने लोक प्रिय कार्यक्रम मन की बात में पूर्व राष्ट्रपति ऐ पी जे अबुल कलाम और एक श्रोता के हवाले से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया को आग्रह किया के पॉजिटिव ख़बरें भी प्राथमिकता से दिखाए
उन्होंने कहा
रवि करके किसी सज्जन ने कहा कि कृपया अपने अधिकारियों से कहिए कि हर दिन कोई एक अच्छी घटना के बारे में पोस्ट करें
प्रत्येक न्यूज़पेपर और न्यूज़ चैनल में हर ब्रेकिंग न्यूज़ , बुरी न्यूज़ ही होती हैI क्या सवा-सौ करोड़ आबादी वाले देश में हमारे आस-पास कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है? कृपया इस हालत को बदलिए। रवि जी ने बड़ा गुस्सा व्यक्त किया है। लेकिन मैं मानता हूँ कि शायद वो मुझ पर गुस्सा नहीं कर रहे हैं, हालात पर गुस्सा कर रहे हैं। आप को याद होगा, भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम हमेशा ये बात कहते थे कि अख़बार के पहले पन्ने पर सिर्फ़ पॉजिटिव ख़बरें छापिए। वे लगातार इस बात को कहते रहते थे। कुछ दिन पहले मुझे एक अख़बार ने चिट्ठी भी लिखी थी। उन्होंने कहा था कि हमने तय किया है कि सोमवार को हम एक भी नेगेटिव ख़बर नहीं देंगे, पॉजिटिव ख़बर ही देंगे। इन दिनों मैंने देखा है, कुछ T.V. चैनल पॉजिटिव ख़बरों का समय स्पेशली तय करके दे रहे हैंI तो ये तो सही है कि इन दिनों अब माहौल बना है पॉजिटिव ख़बरों का। और हर किसी को लग रहा है कि सही ख़बरें, अच्छी ख़बरें लोगों को मिलती रहें।
पी एम ने १९ वे कार्यक्रम में कहा के एक बात सही है कि बड़े-से-बड़ा व्यक्ति भी उत्तम-से-उत्तम बात बताए, अच्छे-से-अच्छे शब्दों में बताए, बढ़िया-से-बढ़िया तरीके से बताए, उसका जितना प्रभाव होता है, उससे ज्यादा कोई अच्छी ख़बर का होता है। अच्छी ख़बर अच्छा करने की प्रेरणा का सबसे बड़ा कारण बनती है। तो ये तो सही है कि जितना हम अच्छाई को बल देंगे, तो अपने आप में बुराइयों के लिए जगह कम रहेगी। अगर दिया जलायेंगे, तो अंधेरा छंटेगा ही – छंटेगा ही – छंटेगा ही। और इसलिए आप को शायद मालूम होगा, सरकार की तरफ़ से एक वेबसाइट चलाई जा रही है ‘ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया ’. इस पर सकरात्मक ख़बरें होती हैं। और सिर्फ सरकार की नहीं, जनता की भी होती हैं और ये एक ऐसा पोर्टल है कि आप भी अपनी कोई अच्छी ख़बर है, तो उसमें आप भेज सकते हैं। आप भी उसमें कंट्रीब्यूट कर सकते हैं। अच्छा सुझाव रवि जी आपने दिया है, लेकिन कृपा करके मुझ पर गुस्सा मत कीजिए। हम सब मिल करके पॉजिटिव करने का प्रयास करें, पॉजिटिव बोलने का प्रयास करें, पॉजिटिव पहुँचाने का प्रयास करें

पीएम ने१०वी “मनकीबात”में १५ अगस्त पर सम्बोधन के लिए सुझाव मांगे:दिल्ली सरकार को आईना

[नई दिल्ली]पीएम ने१०वी “मनकीबात”में १५ अगस्त पर सम्बोधन के लिए सुझाव मांगे:दिल्ली सरकार को आईना
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दसवें रेडियो सन्देश में बिना सरकारी खर्चे के गुड गवर्नेंस के लिए सुझाव मांगे और अपनी उपलब्धियों का ब्योरा भी दिया सम्भवत यह दिल्ली में सत्ता रुड “आप” पार्टी और उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकारों द्वारा अरबों रुपये विज्ञापनों पर खर्च किये जाने पर एक प्रभावी आघात भी है |गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जनता से सुझाव मांगने और अपनी उपलब्धियों को प्रकाशित करवाने के लिए ५२६ करोड़ का भारीभरकम बजट रखा है जबकि यूं पी में अखिलेश यादव सरकार ने इसी काम के लिए ९० करोड़ रुपयों का बजट रखा है |इन्हीं कामों के लिए रेडियो पर निशुल्क प्रसारण करकेआज इन्हें आईना दिखाने का प्रयास किया गया है | बताते चलें कि अरविन्द केजरीवाल ने अपने चुनावी अभियान के दौरान मोहल्ला सभाओं के माध्यम से सुझाव लेने की बात कही थी लेकिन सरकार बनते ही अब इसी काम के लिए विज्ञापनों की झड़ी लगा दी गई है |
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो पर अपनी दसवीं “मन की बात” में जनता से आह्वाहन किया कि १५ अगस्त को दिए जाने वाले भाषण में जनता कि क्या अपेक्षाएं हैं उनसे पीएम को अवगत कराया जाये इसके लिए उन्होंने मायगोव[MyGov]+आकाशवाणी+पी एम ओ को सीधे लिखने की बात भी कही |पीएम ने बताया कि माय गोव में २ करोड़ लोग जुड़ चुके हैं जबकि ५०००० लोगों ने महत्वपूर्ण +उपयोगी सुझाव भी दिए हैं |अपने आज के प्रसारण में श्री मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री के अमर संदेश “जय जवान और जय किसान” को अमली जाम पहनाते हुए कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और किसानो को दलहन +तिलहन +खरीब कि अच्छी उगाई के लिए प्रशंसा का पात्र भी बताया |सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वालों के लिए कैशलेस्स पालिसी और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किये जाने की भी जानकारी दी अंत में पी एम ने दोहराते हुए कहा
“एक प्रकार से हमारे देश में अगस्त महीना, सितम्बर महीना, त्योहारों का ही अवसर रहता है। ढेर सारे त्यौहार रहते हैं। मेरी आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 15 अगस्त के लिए मुझे ज़रुर सुझाव भेजिये। आपके विचार मेरे बहुत काम आयेंगे”