Ad

Tag: IndianMedia

पीएम ने भारतीय मीडिया को पोटीजीव ख़बरों को प्राथमिकता देने का उपदेश दिया

[नई दिल्ली]पीएम ने भारतीय मीडिया को पोटीजीव ख़बरों को प्राथमिकता देने का उपदेश दियाप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के “मन की बात” में मीडिया को सकारात्मक सोच के साथ पॉजिटिव खबरों को प्राथमिकता देने का उपदेश दिया |
श्री मोदी ने रेडियो प्रसारण में अपने लोक प्रिय कार्यक्रम मन की बात में पूर्व राष्ट्रपति ऐ पी जे अबुल कलाम और एक श्रोता के हवाले से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया को आग्रह किया के पॉजिटिव ख़बरें भी प्राथमिकता से दिखाए
उन्होंने कहा
रवि करके किसी सज्जन ने कहा कि कृपया अपने अधिकारियों से कहिए कि हर दिन कोई एक अच्छी घटना के बारे में पोस्ट करें
प्रत्येक न्यूज़पेपर और न्यूज़ चैनल में हर ब्रेकिंग न्यूज़ , बुरी न्यूज़ ही होती हैI क्या सवा-सौ करोड़ आबादी वाले देश में हमारे आस-पास कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है? कृपया इस हालत को बदलिए। रवि जी ने बड़ा गुस्सा व्यक्त किया है। लेकिन मैं मानता हूँ कि शायद वो मुझ पर गुस्सा नहीं कर रहे हैं, हालात पर गुस्सा कर रहे हैं। आप को याद होगा, भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम हमेशा ये बात कहते थे कि अख़बार के पहले पन्ने पर सिर्फ़ पॉजिटिव ख़बरें छापिए। वे लगातार इस बात को कहते रहते थे। कुछ दिन पहले मुझे एक अख़बार ने चिट्ठी भी लिखी थी। उन्होंने कहा था कि हमने तय किया है कि सोमवार को हम एक भी नेगेटिव ख़बर नहीं देंगे, पॉजिटिव ख़बर ही देंगे। इन दिनों मैंने देखा है, कुछ T.V. चैनल पॉजिटिव ख़बरों का समय स्पेशली तय करके दे रहे हैंI तो ये तो सही है कि इन दिनों अब माहौल बना है पॉजिटिव ख़बरों का। और हर किसी को लग रहा है कि सही ख़बरें, अच्छी ख़बरें लोगों को मिलती रहें।
पी एम ने १९ वे कार्यक्रम में कहा के एक बात सही है कि बड़े-से-बड़ा व्यक्ति भी उत्तम-से-उत्तम बात बताए, अच्छे-से-अच्छे शब्दों में बताए, बढ़िया-से-बढ़िया तरीके से बताए, उसका जितना प्रभाव होता है, उससे ज्यादा कोई अच्छी ख़बर का होता है। अच्छी ख़बर अच्छा करने की प्रेरणा का सबसे बड़ा कारण बनती है। तो ये तो सही है कि जितना हम अच्छाई को बल देंगे, तो अपने आप में बुराइयों के लिए जगह कम रहेगी। अगर दिया जलायेंगे, तो अंधेरा छंटेगा ही – छंटेगा ही – छंटेगा ही। और इसलिए आप को शायद मालूम होगा, सरकार की तरफ़ से एक वेबसाइट चलाई जा रही है ‘ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया ’. इस पर सकरात्मक ख़बरें होती हैं। और सिर्फ सरकार की नहीं, जनता की भी होती हैं और ये एक ऐसा पोर्टल है कि आप भी अपनी कोई अच्छी ख़बर है, तो उसमें आप भेज सकते हैं। आप भी उसमें कंट्रीब्यूट कर सकते हैं। अच्छा सुझाव रवि जी आपने दिया है, लेकिन कृपा करके मुझ पर गुस्सा मत कीजिए। हम सब मिल करके पॉजिटिव करने का प्रयास करें, पॉजिटिव बोलने का प्रयास करें, पॉजिटिव पहुँचाने का प्रयास करें