Ad

Tag: American Embassy

Indo American Relations May On Improvisation But US Diplomats Not Yet Privileged In India

[New Delh ]Indo American Relations May On Improvisation But US Diplomats Are Not Yet Privileged In India
Privileges to US diplomats In India Are Not Yet Restored
Privileges including airport passes to US diplomats and their family members have not been restored by Indian government.
These Privileges were withdrawn following arrest of Lady IFS officer Devyani Khobragade over an year ago
the Ministry of External Affairs Of India said.That The American Embassy has also not been allowed to carry out any commercial activity from its premises.
Recently American President Barack Obama Visited India For Three Days And Many Hurdled Relations,Including Nuclear Supply, Were Improved. President Barack Was Made Chief Guest In Republic Day Parade. It Is Claimed By Both Democracies That Relations Between America And India+Their Leaders+Citizens Are On Improvisation.This Development Of Ministry Of External Affairs Shows That Ministry Is Not Ready To Provide Relaxations On the Subject Of Devyani Khobragade

भारत ने रीढ़ सीधी करके अमेरिकन राजनयिकों को दी जा रही सुविधाओं को वापिस लिया

भारत सरकार ने अपनी रीढ़ को सीधी करते हुए आज अमेरिका को उसके ही स्टाईल में जवाब दिया और देश में अमेरिकी राजनयिकों और उनके परिजनों को दी जा रही सुविधाओं को वापिस लिया|यह अमेरिका में भारतीय डिप्टी कौंसल जनरल देवयानी खोब्रागडे के साथ किये गए दुर्व्यवहार के विरोध में किया गया है |जबकि अमेरिका ने भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की कपड़े उतार कर कथित तलाशी को यह कहते हुए उचित ठहराने का प्रयास किया कि देवयानी की गिरफ्तारी के दौरान मानक प्रतिक्रियाएं ही अपनाई गई हैं। भारत में इसकी जबरदस्त प्रतिक्रया हुई है |लोक सभा स्पीकर मीरा कुमार [पूर्व राजनयिक]+भाजपा के पी एम् के उम्मीदवार नरेंदर मोदी +कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी + गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे आदि ने अमेरिकी कांग्रेस के एक डेलिगेशन से विरोध स्वरुप मुलाक़ात करने से इंकार कर दिया| के परिचय पत्र वापिस मांग लिए|
गौरतलब है कि देवयानी पर अपनी निजी मैड[नौकरानी] संगीता रिचर्ड को घोषित वेतन का आधा वेतन देने का जुर्म लगाया गया है
|[१]इस प्रक्रिया में अमेरिकी कोंसुलेटस और उनके परिजनों के परिचय पत्र वापिस मांगे गए हैं |
[२]दिल्ली स्थित अमेरिकन एम्बेसी के बाहर ट्रैफिक कण्ट्रोल करने के लिए लगाये गए बेरिकेडिंग को हटा लिया गया
[३] दूतावास में दी जा रही शराब की सप्लाई को रोक दिया गया है
[४] एअरपोर्ट विशेष पास भी ले लिए गए हैं
[५]कर्मचारी और उनके सहायकों के वेतन स्लिप की भी मांग कर दी गई है |