Ad

Tag: ashok singhal

नरेंद्र मोदी के प्रचार के लिए नमोः चाय के बाद अब पुस्तक “घर घर मोदी भाग एक”आई

[नई दिल्ली] नमोः चाय के बाद अब घर घर मोदी नामक पुस्तक को लाया गया है | घर घर मोदी शीर्षक की इस पुस्तक के भाग एक के माध्यम से नरेन्द्र मोदी के भाषण और उनकी नीतियों को जन जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा|
होलिका – दहन के पावन पर्व पर शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति के मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता की पुस्तक ‘घर-घर मोदी, भाग-1’ का विमोचन विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक अशोक सिंहल ने नई दिल्ली स्थित विहिप केन्द्रीय कार्यालय में किया.
सभागार को संबोधित करते हुए श्री सिंहल ने कहा कि इस समय देश में नरेन्द्र मोदी की लहर है और परमात्मा की कृपा से ही नरेन्द्र मोदी की रैली में लाखों लोगों का जन-सैलाब उमड पडता है. विहिप के महामंत्री ने बताया कि देश के कई राज्यों के दूर-दराज क्षेत्रों में बिजली की समस्या है. वहाँ बिजली दिन-रात के शिफ्ट में आती है तथा हर घर में दूरदर्शन/कम्प्यूटर जैसे बिजली के उपकरण नही होने के कारण देश भर में हुए नरेन्द्र मोदी के भाषणों के माध्यम से उनके देश-नीति को जन-जन तक पहुँचाने हेतु ही यह पुस्तक अस्तित्व में आई है. यदि देश के दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले युवा-वर्ग तक श्री नरेन्द्र मोदी जी के विचारों को पहुँचाना है तो उनसे संबंधित साहित्य की भूमिका का ही बडा योगदान हो सकता है. इस पुस्तक के संपादक और युवा लेखक राजीव गुप्ता ने मीडिया को बताया कि यह पुस्तक देश के युवाओं को नरेन्द्र मोदी की तरफ आकर्षित करने की एक पहल है |इस पुस्तक में नरेन्द्र मोदी की संक्षिप्त जीवनी प्रसिद्ध ब्लागर सुरेश चिपलूनकर और भूमिका वरिष्ठ पत्रकार डा. वेद प्रताप वैदिक ने लिखा है.
शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति के संयोजक दीनानाथ बत्रा ने होली के पावन अवसर पर स्नेह-मिलन का आयोजन किया जिसमें सैकडों लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर दीनानाथ बत्रा ने कहा कि होली का त्यौहार भाईचारे का त्यौहार है, जिसे भारत में आपस के सब मतभेद भुलाकर लोग मनाते आए हैं.

अयोध्या की ८४ कौसी यात्रा से आपका जन्म सुधरेगा या नही लेकिन प्रदेश में यादव सरकार की राजनीतिक यौनि जरूर खराब हो जायेगी


झल्ले दी झाल्लियाँ गल्लां

भाजपाई राम भक्त

ओये झल्लेया ये हसाड़े साथ क्या जुल्म हो रहा है|उत्तर प्रदेश की सरकार अपराधों को रोक पाने में तो अक्षम है लेकिन राम भक्तों पर कहर ढा रही है| भई हम लोग अपने इष्ट देव राम के जन्म स्थान [अयोध्या] की २५ अगस्त से शांति पूर्वक ८४ कौसी परिक्रमा करके सभी यौनियों के जन्म मृत्यु के चक्कर से मुक्ति पाना चाह रहे हैं लेकिन प्रदेश में हमारे संतों तक को गिरफ्तार किया जा रहा है| अयोध्या में चौरासी कोसी परिक्रमा की परम्परा पता नहीं कितने सालों से चली आ रही है और अब हमें वहां जाने से रोकने के लिए पूरे प्रदेश की पोलिस को लगा दिया गया है ओये ऐसे राज चलता है क्या?

झल्ला

अरे भोले सेठ जी अयोध्या की ८४ कौसी यात्रा से आपका जन्म सुधरेगा या नही लेकिन प्रदेश में यादव सरकार की राजनीतिक यौनि जरूर खराब हो जायेगी अयोध्या की परिक्रमा करके आप लोग ८४ लाख यौनियों के चक्कर से मुक्ति पाओगे या नही इसका तो पता नही हाँ चुनावी साल में आप लोगों के अयोध्या जाने से प्रदेश की सरकार की वर्तमान योनि [राजनीतिक जन्म]जरूर खराब हो जाएगा|इसीलिए अपने वोट बैंक को बचाने के लिए मुसलमानों का रहनुमा बनकर सामने खड़ा होना इनकी मजबूरी भी है लेकिन आप लोग इतना भड़क क्यूं रहे हैं अरे यादव सरकार के राजनीतिक जीवन को बचाने के लिए आप जी के विहिप के खुद मुख्तार प्रमुख अशोक सिंघल ने ही शिखर वार्ता करके यह अवसर प्रदान कर दिया है| यह यादव सरकार के लिए जन्नत से आई निशुल्क सौगात है|