Ad

Tag: BanglaDeshBorder

बंगला देश को भूमि देने के लिए लाये गए कंस्टीटूशनल अमेंडमेंट [११९] का भाजपा ने विरोध किया

बंगला देश को असाम प्रदेश की १७ ००० एकड़ भूमि देने के लिए कंस्टीटूशनल अमेंडमेंट [११९] लाने के लिए राज्य सभा में प्रस्तुत किये गए बिल का आज भाजपा ने पुरजोर विरोध किया और इसे असाम में होने वाले चुनावो की मध्य नजर घुसपैठियों के प्रति तुष्टिकरण नीति बताया |
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और सांसद रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में अपनी पार्टी का यह स्टैंड प्रस्तुत किया |उन्होंने बताया कि बीते दिन तमाम विरोधों के बावजूद राज्य सभा के उपसभा पति ने यह विवादित बिल प्रस्तुत करा दियाइसके अंतर्गत असाम से बँगला देश की सीमा का विवाद सुलझाने का दावा किया जा रहा है| इसके अंतर्गत ७००० एकड़ भूमि भारत को मिलेगी और बंगला देश को १०००० एकड़ भूमि जायेगी|इसके बावजूद भी बंगला देश से जुडी समस्याएं कड़ी रहेंगी
रवि शंकर प्रसाद के साथ पार्टी के असाम से चार सांसद भी थे