Ad

Tag: BirthDayOfSoniaGANDHI

पीएम नरेंद्रमोदी ने अपनी धुर्र विरोधी सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई देकर राजधर्म निभाया

[नयी दिल्ली]नरेंद्र मोदी ने अपनी धुर्र विरोधी सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई देकर राजधर्म निभाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनके 69वें जन्मदिन की बधाई दी और उनके लिए दीर्घायु तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना की ।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई । ईश्वर उन्हें दीर्घायु तथा अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें ।’’
मोदी की ओर से शुभकामना ऐसे समय आई है जब कांग्रेस पार्टी और सरकार के बीच तनातनी चल रही है और नेशनल हेराल्ड मामले में अदालत द्वारा सोनिया और उनके पुत्र राहुल को पेशी के लिए सम्मन भेजे जाने के बाद विपक्ष सरकार पर ‘‘राजनीतिक प्रतिशोध’’ की भावना से काम करने का आरोप लगा रहा है ।
कांग्रेस द्वारा संसद को लगातार बाधित किया जा रहा है और कल भी संसद को बाधित करके मुद्दे को सड़कों पर ले जाया गया था

सोनियागांधी के६८वें जन्मदिन पर कांग्रेस ने पार्टी के मूल भूत सिद्धांतों का हृदय से पालन करने का संकल्प लिया

[मेरठ]कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के ६८ वें जन्म दिन पर मेरठ में कांग्रेस के सदस्यों ने पार्टी के मूल भूत सिद्धांतों हृदय से पालन करने का संकल्प लिया |
कांग्रेसियों ने अपनी राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधीका जन्म दिन ‘संकल्प दिवस’ के रूप में मनाया |१६ वी लोक सभा में पार्टी की हार के पश्चात सोनिया गांधी का यह पहला जन्म दिन है |जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में हुए आतंकवादी नक्सल अटैक्स के मध्यनजर श्रीमती सोनिया ने अपना यह जन्म दिन नहीं मनाने की घोषणा की है |
“संकल्प”
” मै आज अपनी राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के जन्म दिवस के सुअवसर पर यह संकल्प लेता हूँ के में कांग्रेस पार्टी के मूलभूत सिद्धांतों का सच्चे दिल एवं कर्तव्य निष्ठा तथा ईमानदारी से पालन करूंगा|कांग्रेस पार्टी के महान नेताओं द्वारा दिखाए गए राष्ट्रीय हित एवं सर्वसमाज के हित में बिना भेदभाव के कार्य करूंगा|में सदैव आम जनता के हित में कार्य करने को तत्पर रहूंगा”
बुढाना गेट स्थित पार्टी कार्यालय पर स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी राष्ट्रीय अध्यक्षा का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विनय प्रधान व महानगर अध्यक्ष किशन कुमार शर्मा किशनी ने संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सदस्यता अभियान को भी तेज करने की बात कही।