Ad

Tag: Dr Mahesh Sharma

To Develop Academic Standards of international level Govt To Setup Aviation University

To Develop Academic Standards of international level Govt To Setup Aviation University
Union Minister of Civil Aviation, Shri Ashok Gajapathi Raju Pusapati inaugurated a day long workshop on National Aviation University . The workshop aimed to arrive at an integrated perspective on post-graduate and under graduate education, research domains, executive education, industry linkages and skilling, faculty sourcing and Ministry-University relationship.
Speaking on the occasion, Shri Ashok Gajapathi Raju Pusapati said that the objective of the University shall be to develop academic standards of an international level and undertake other measures as it may deemed fit to facilitate the development for skilled aviation manpower including the licensed category of aviation personnel. He added that a sense of direction should guide the measures for promoting innovation in teaching-learning process and undertaking inter-disciplinary studies and research.
Drawing attention of the participants towards the shortage of manpower in the sector, Dr. Mahesh Sharma emphasized that deliberations at the workshop should be a guiding map for the civil aviation industry.
The Rajiv Gandhi National Aviation University Act, 2013 received the assent of the President on 18th September, 2013 to establish a university by the name of “Rajiv Gandhi National Aviation University” at Fursatganj in district Raebareli in Uttar Pradesh.

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन और एयरलाइन्‍स उद्योगों में तालमेल जरूरी :डॉ महेश शर्मा

[नई दिल्ली]पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा ने पर्यटन और एयरलाइन्‍स उद्योग की चिंताओं का निश्चित समयसीमा के अंदर समाधान करने का आश्‍वासन दिया
पर्यटन और संस्‍कृति राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) +नागर विमानन राज्‍यमंत्री डॉक्‍टर महेश शर्मा ने कहा कि देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन और एयरलाइन्‍स उद्योगों के बीच तालमेल महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने एयरलाइन्‍स उद्योग को पर्यटन के विकास में बढि़या योगदान देने के गुर भी समझाए | वे भारतीय पर्यटन और आतिथ्‍य परिसंघ (एफएआईटीएच) के साथ पर्यटन और नागर विमानन मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘पर्यटन और एयरलाइन्‍स के बीच बातचीत’ में बोल रहे थे।
मंत्री ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2015 में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य किये जाने वाले 25 बिन्‍दुओं का एजेंडा तैयार किया है।
डॉक्‍टर शर्मा ने कहा कि 43 देशों के लिए आगमन पर यात्रा वीजा सुविधा (टीवीओए) लिए इलेक्‍ट्रोनिक यात्रा प्राधिकार (इटीए) के लागू होने से बढि़या परिणाम सामने आये हैं और सरकार को उम्‍मीद है कि निकट भविष्‍य में इस सुविधा को बाकी देशों के लिए भी लागू किया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि 21 जनवरी, 2015 (इस सुविधा की शुरूआत से दो महीने से भी कम अवधि) तक 41,114 टीवीओए जारी किये गये है। अंतर्राष्‍ट्रीय और घरेलू पर्यटन में सकारात्‍मक वृद्धि पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍होंने कहा कि 2014 के दौरान 64.62 लाख विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) हुआ, जो 2013 में 69.68 लाख एफटीए की तुलना में 7.1 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने ने कहा कि देश में सही मायने में पर्यटन की संभावना और अधिक है। निकट भविष्‍य में एफटीए 10 मिलियन तक बढ़ाने का लक्ष्‍य रखा गया है। डॉक्‍टर शर्मा ने कहा कि एयरलाइन्‍स, पर्यटन क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ के लिए आपूर्ति श्रृखंला का महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है। उन्‍होंने कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटक हवाई जहाज से भारत आते हैं। मंत्री ने कहा कि विमानन क्षेत्र की वृद्धि अच्‍छे व्‍यवसायिक फैसलों, देश के हवाई अड्डों की गुणवत्‍ता और क्षमता तथा विमानन क्षेत्र से जुड़े अन्‍य उच्‍च बुनियादी ढ़ांचे पर निर्भर करती है।
एयरलाइन्‍स और पर्यटन उद्योगों के प्रतिनिधियों ने पर्यटन को बढ़ावा देने और सम्‍पर्क को बढ़़ाने से संबंधित विभिन्‍न मुद्दों पर अपने विचार रखे।
इस दौरान उठाये गये मुद्दों में हवाई अड्डों का बेहतर बुनियादी ढांचा, महिलाओं की सुरक्षा सहित अन्‍य सुरक्षा उपाय, आव्रजन काउंटरों को बढ़ाना, सफाई और ई-वीजा सुविधाएं आदि शामिल हैं। डॉक्‍टर शर्मा ने आश्‍वासन दिया कि बातचीत के दौरान उठाये गये मुद्दों पर निश्चित समयसीमा के भीतर कार्रवाई की जाएगी।
.

इटली और सऊदी अरब की तरह अध्यात्मवाद को टूरिज्म से जोड़ने के लिए भारत में भी “प्रसाद” और “हृदय”

अध्यात्मवाद को टूरिज्म से जोड़ने के लिए भारत में भी “प्रसाद” और “हृदय” \
भारत में भी इटली और सऊदी अरब की तरह अध्यात्मवाद को टूरिज्म से जोड़ा जाएगा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थलों के साथ साथ धार्मिक स्थलों को भी आकर्षक बनाया जाएगा |इटली और सऊदी अरेबिया की तर्ज पर भारत में भी टूरिज्म को अध्यात्मवाद से जोड़ने के प्रयास शुरू हो गए हैं |गौरतलब है कि इटली और सऊदी अरेबिया में बढ़ी संख्या में प्रतिवर्ष धार्मिक टूरिस्ट आते हैं और वहां की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करते हैं|केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा ने वाराणसी के एक कार्यक्रम में अध्यात्म से जुड़े पर्यटन के महत्व पर स्वयं प्रकाश डालते हुए कहा कि धार्मिक यात्रा के कायाकल्प तथा आध्यात्मिक सुदृढ़ीकरण और हेरिटेज सिटी विकास के लिए सरकार ने दो नई योजनाएं- “प्रसाद” और “हृदय” बनायी हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में सुरक्षा, स्वच्छता और आतिथ्य सत्कार के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का विजन पर्यटन के जरिए आतंकवाद का मुकाबला करने का भी है।
उल्लेखनीय है कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में 5 दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ‘संस्कृति’ का उद्घाटन भी किया है |
मालूम हो कि देश में राष्ट्रीय स्तर की ३६८० मोनुमेंट्स और साइट्स हैं|जिनका रख रखाव ऐएसआई द्वारा किया जाता है इनमे से २५ मोनुमेंट्स को मॉडल की तरह
विकसित किया जाना है|इनमे से अधिकांश सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के हैं| सरकार द्वारा [१]गंगा सर्किट[२]कृष्णा सर्किट[३]बुद्ध सर्किट[४]पूर्वोत्तर सर्किट [५]केरल सर्किटको विकसित करने की योजना है जिनके लिए चालू वर्ष में ५०० करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है|
फोटो कैप्शन
The Minister of State for Culture (Independent Charge), Tourism (Independent Charge) and Civil Aviation, Dr. Mahesh Sharma, at Assi Ghat, in Varanasi on December 24, 2014.

Tourist Visa on Arrival Launched at 9 Indian International AirPorts for 43 Countries

[New Delhi]Tourist Visa on Arrival Launched At Nine International Air Ports for 43 Countries
Union Home Minister Shri Rajnath Singh+ Dr. Mahesh Sharma, Minister of State for Civil Aviation launched the Tourist Visa on Arrival (TVoA) enabled with Electronic Travel Authorization (ETA) Scheme today.
The facility will be available at nine international airports in the country namely Delhi+Mumbai+ Chennai+ Kolkata+ Hyderabad+ Bengaluru+Thiruvananthapuram+ Kochi + Goa.
The TVoA enabled with ETA Scheme will facilitate nationals of 43 countries including Australia+Brazil+ Cambodia+Cook Islands+ Djibouti+Federated States of Micronesia+Fiji+Finland+ Germany+ Indonesia+Israel+Japan+ Jordan+Kenya+Kingdom of Tongo+ Laos+ Luxembourg+ Mauritius+Mexico+ Myanmar+ New Zealand+Niue+ Norway+ Oman+ Palestine+ Papua & New Guinea+ Philippines+ Republic of Kiribati+Republic of Korea (i.e. South Korea)+Republic of Marshall Islands+Republic of Nauru+Republic of Palau+Russia+ Samoa+Singapore+Solomon Islands+Thailand+ Tuvalu+UAE+ Ukraine+ USA+Vietnam + Vanuatu.
Launching the facility, the Union Home Minister ensured a safe and secure environment for visiting foreign tourists.
Speaking on the occasion Dr. Mahesh Sharma reiterated Government’s priorities: “Our Government is acting swiftly to fulfill the promises made to its people.

Greater Noida May Get an International Airport Soon :Dr.Mahesh Sharma

Greater Noida May Get an International Airport Soon ,Dr Mahesh Sharma Newly Appointed Civil Aviation Minister Has Opined This Today . Dr. Mahesh Sharma ,Today ,Assumed Charge as MoS for Civil Aviation
Dr Sharma has ,earlier,taken charge of tourism ministry also.
Dr. Mahesh Sharma . A Member of Parliament (Lok Sabha) from Gautam Budh Nagar constituency UP,
Addressing the media on the occasion, Dr. Mahesh Sharma said that Delhi, with a population of over one crore seventy eight lakh people, has already been over stressed and, therefore, an international airport at Greater Noida is `the need of the hour’ to promote more economic activities and generate employment growth in international tourism and a further boost to the image of `credible India’ are the top priority areas which require our immediate attention to achieve newer heights”. He stressed upon the need to interlink tourism with civil aviation and connectivity from airports to tourist sites.