Ad

Tag: Union Home Minister Shri Rajnath Singh

Prime Minister Greets Colleague Rajnath Singh On His Birth Day

Prime Minister Greets Colleague Rajnath Singh On His Birth Day. Rajnath Singh Is Union Home Minister And Enjoys Second Position In The Ministerial Setup
PM Of India Narendra Modi has tweeted
Warm birthday wishes to @BJPRajnathSingh ji. A valued colleague, grassroots leader & a dear friend, I pray for his long life & good health
File Photo
Birth Day Boy Rajnath Singh With PM Narendra Modi

महिलाओं में सुरक्षा भावना की वृद्धि के लिए मोबाइल पर दिल्ली पोलिस की”हिम्मत”एप्लिकेशन हुई लांच

[नई दिल्ली]दिल्ली की महिलाओं में सुरक्षा भाव बढ़ाने के लिए पोलिस ने मोबाइल पर “हिम्मत” एप्लीकेशन लांच की|केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह ने
यह दिल्‍ली पुलिस का महिला सुरक्षा ऐप ‘हिम्‍मत’ लांच किया |इस एप्लीकेशन को गूगल स्टोर पर जा आकर डाउन लोड किया जा सकेगा इसके साथ ही स्थानीय पोलिस विभग में इसका रजिस्ट्रेशन भी करना होगा |विशेष्ज्ञों के अनुसार संकट की घड़ी में मोबाइल को चार -पांच बार हिलाने मात्र से भी पोलिस स्टेशन पर सूचना प्राप्त हो जाएगी और समय रहते कार्यवाही की जा सकेगी |
केन्‍द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज यहां एक समारोह में दिल्‍ली पुलिस का महिला सुरक्षा ऐप ‘हिम्‍मत’ लांच किया |उन्होंने राज्‍य पुलिस बलों में महिलाओं के लिए 33 % प्रतिनिधित्‍व देने की सलाह भी दी है|
श्री सिंह ने संकट की घड़ी में महिलाओं के लिए आपात संदेश के लिए ऐप्‍लीकेशन लांच करने के लिए दिल्‍ली पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि दिल्‍ली पुलिस सभी आयु की महिलाओं को आत्‍मरक्षा तकनीकी का प्रशिक्षण दे रही है और अब तक 15,000 महिलाएं प्रशिक्षित की गई हैं। उन्‍होंने कहा कि आत्‍मरक्षा के ऐसे प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्‍म-विश्‍वास की भावना विकसित होती है।
उन्‍होंने बताया कि गृह मंत्रालय ने केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों में महिलाओं का प्रतिनिधित्‍व दो से तीन वर्षों में 1.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने का लक्ष्‍य रखा है। केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्‍य सरकारों को राज्‍य पुलिस बलों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्‍व देने की सलाह दी है।
इस अवसर पर श्री राजनाथ सिंह ने दिल्‍ली पुलिस का हेल्‍पलाइन नम्‍बर 1064 तथा व्‍हाट्स ऐप नम्‍बर संबंधी विज्ञापन को जारी किया। इन नम्‍बरों पर संकट की घड़ी में फोटो और वीडियो के साथ शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय राजधानी होने के नाते दिल्‍ली पुलिस की जिम्‍मेदारी मॉडल पुलिस बल बनने और उदाहरण पेश करने की है।
फोटो कैप्शन
The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh launching the women’s safety mobile application ‘Himmat’ of the Delhi Police, at Vigyan Bhavan, in New Delhi on January 01, 2015.

Tourist Visa on Arrival Launched at 9 Indian International AirPorts for 43 Countries

[New Delhi]Tourist Visa on Arrival Launched At Nine International Air Ports for 43 Countries
Union Home Minister Shri Rajnath Singh+ Dr. Mahesh Sharma, Minister of State for Civil Aviation launched the Tourist Visa on Arrival (TVoA) enabled with Electronic Travel Authorization (ETA) Scheme today.
The facility will be available at nine international airports in the country namely Delhi+Mumbai+ Chennai+ Kolkata+ Hyderabad+ Bengaluru+Thiruvananthapuram+ Kochi + Goa.
The TVoA enabled with ETA Scheme will facilitate nationals of 43 countries including Australia+Brazil+ Cambodia+Cook Islands+ Djibouti+Federated States of Micronesia+Fiji+Finland+ Germany+ Indonesia+Israel+Japan+ Jordan+Kenya+Kingdom of Tongo+ Laos+ Luxembourg+ Mauritius+Mexico+ Myanmar+ New Zealand+Niue+ Norway+ Oman+ Palestine+ Papua & New Guinea+ Philippines+ Republic of Kiribati+Republic of Korea (i.e. South Korea)+Republic of Marshall Islands+Republic of Nauru+Republic of Palau+Russia+ Samoa+Singapore+Solomon Islands+Thailand+ Tuvalu+UAE+ Ukraine+ USA+Vietnam + Vanuatu.
Launching the facility, the Union Home Minister ensured a safe and secure environment for visiting foreign tourists.
Speaking on the occasion Dr. Mahesh Sharma reiterated Government’s priorities: “Our Government is acting swiftly to fulfill the promises made to its people.

पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट अब एक क्लिक पर ,गृह मंत्री ने दिल्‍ली पुलिस का वेब एप्‍लीकेशन किया जारी

[नई दिल्ली]पुलिस क्‍लीयरेंस प्रमाण-पत्र अब केवल एक क्लिक पर मिलेंगे |इस सुविधा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्‍ली पुलिस का वेब एप्‍लीकेशन जारी किया|
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज दिल्‍ली पुलिस का वेब एप्‍लीकेशन जारी किया।
विदेश जाने, रोजगार प्राप्‍त करने इत्‍यादि के लिए दिल्‍ली के लोगों को पुलिस क्‍लीयरेंस प्रमाण-पत्र की आवश्‍यकता होती है। अब यह सुविधा वेब एप्‍लीकेशन से प्राप्‍त होगी।गृह मंत्रालय के अनमानुसार इस सुविधा से वर्ष में लगभग एक लाख लोगों को फायदा होगा।
गृह मंत्री श्री सिंह ने दिल्‍ली पुलिस कर्मियों से आग्रह किया कि वे कर्तव्‍यपरायणता के जरिए अपनी वर्दी का सम्‍मान सुनिश्चित करें। उन्‍होंने बेहतर काम करके लोगों का भरोसा जीतने के लिए भी आग्रह किया। दिल्‍ली पुलिस कर्मियों को उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि सरकार दिल्‍ली पुलिस को देश का आधुनिकतम पुलिस बल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी।
इसके पूर्व दिल्‍ली पुलिस आयुक्‍त श्री बी.एस. बस्‍सी ने इस बात का ब्‍यौरा प्रस्‍तुत किया कि दिल्‍ली पुलिस सामान खो जाने की रिपोर्टों के संबंध में विभिन्‍न ई-एप्‍लीकेशनों का इस्‍तेमाल करती है। इसके अलावा दिल्‍ली पुलिस की यातायात इकाई भी मोबाइल फोन आधारित एप्‍लीकेशन का प्रयोग करती है।
इस अवसर पर दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल श्री नजीब जंग, गृह सचिव श्री अनिल गोस्‍वामी, गुप्‍तचर ब्‍यूरो के निदेशक श्री सईद आसिफ इब्राहिम, दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव श्री एस.के. श्रीवास्‍तव तथा गृह मंत्रालय और दिल्‍ली पुलिस के अन्‍य आला अधिकारी भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन
The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh launching the Web application of Delhi Police for issuing Police Clearance Certificate, in New Delhi on August 08, 2014.