Ad

Tag: food worth one rupee

एक रुपये में भोजन सम्बन्धी अपने ब्यान पर डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने खेद व्यक्त किया

Roti Bread

Roti Bread

डॉ फारुख अब्दुल्लाह एक रुपये में भोजन सम्बन्धी अपने ब्यान से पलट गए हैं |
उन्होंने कहा है कि भोजन की कीमत पर उनके बयान का गलत अर्थ लगाया गया
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ. फारूख अब्दु्ल्ला ने कहा, “भोजन के मूल्य पर मेरे बयान को मीडिया में गलत संदर्भ में लिया गया लेकिन मैं समझता हूं कि मैंने जो कुछ भी कहा, उसका गलत अर्थ लगाया गया है। मेरे बयान से अगर किसी को चोट पहुंची है, तो मैं उसके लिए खेद व्यक्त करता हूं।
गौरतलब है कि बीते दिनों कांग्रेस के प्रवक्ता राज बब्बर ने दावा किया था कि मुंबई में १२/=मात्र में भर पेट भोजन मिल जाता है|इस लाइन को छोटा करते हुए रशीद मसूद ने कहा कि दिल्ली में तो मात्र ५/=में भर पेट खाना मिल जाता है इसे भी छोटा करते हुए डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने कहा कि मात्र एक रुपये में ही खाना मिल जाता है|इन बयानों कि पूरे देश में खिल्ली उड़ाई जा रही है टी वी चैनलों के रिपोर्टर्स दोनों शहरों में ५/= और १२/= कि थालियाँ ढूंढते दिखाई दे रहे हैं | सोशल मीडिया पर भी ये लोग छाए हुए हैं |इन बयानों को गरीबों के साथ मजाक बताया जा रहा है |शायद इसीलिए स्थिति को सँभालते हुए वरिष्ठ नेता डॉ फारुख अब्दुल्लाह ने अपने ब्यान से किनारा कर लिया है|