Ad

Tag: India News Channel

देश को लूट खाने वाले अब (सत्तारूढ़)बाड़ को ही (वैक्सीन)खेत खाने का उपदेश दे रहे हैं

#उत्तेजितभजपाई
ओए झल्लेया ! ये विपक्ष ने क्या भसुडी डाल रखी है।पहले कहते थे कि कोरोना वैक्सीन सुरक्षित नही है ।विश्व मे सबसे वड्डी हसाडी पार्टी की निष्ठा पर यकीन नही हैं। और अब कह रहे हैं कि पहले भजपा के मंत्रियों को यह वैक्सीन लगवानी चाहिए।ओये देश को लूट खाने वाले अब बाड़ को ही खेत खाने का उपदेश दे रहे हैं
#झल्ला
चतुर सेठ जी!
अगर भजपाइयों ने पहले टीका लगवाना शुरू किया तो इन्होंने ही तुरन्त कहना है कि लोजी सेवक ही मलाई
चाटने लगे
सोर्स लिंक
http://www.ptinews.com-www.ptinews.com/news/12113865_PM-Modi-should-get-himself-vaccinated-first–Ambedkar.html

टीमअन्ना से निकाले गए स्वामीअग्निवेश ने “आप”‘ के अरविन्द केजरीवाल पर अन्ना की मौत की साजिश रचने का अग्नि बाण छोड़ा

टीम अन्ना से निकाले गए के स्वामी अग्निवेश ने एक न्यूज चैनल के माध्यम से “आप”‘ के अरविन्द केजरीवाल पर अग्नि बाण छोड़ा है| स्वामी अग्निवेश का कहना है कि अरविंद केजरीवाल चाहते थे कि अनशन के दौरान अन्ना हजारे की मौत हो जाए| क्योंकि अरविन्द केजरीवाल अन्ना की मौत से जन लोक पाल आन्दोलन का फायदा देख रहे थे| स्वामी अग्निवेश ने कहा कि अरविंद ने उनसे [स्वामी]कहा था कि अन्ना का बलिदान आंदोलन के लिए अच्छा रहेगा।
यह खुलासा स्वामी अग्निवेश ने इंडिया न्यूज को दिए एक इंटर व्यू में किया । अग्निवेश ने कहा, जब मुझे पता चला कि अन्ना अनशन करने वाले हैं, तो मैंने अरविंद से सवाल किया था कि वे अन्ना जैसे बुजुर्ग को आमरण अनशन पर क्यों बिठा रहे हैं? इस पर अरविंद ने कहा कि उनका बलिदान हो जाता है तो इससे क्रांति होगी। यदि वे मर जाएंगे तो कोई बात नहीं, यह आंदोलन के लिए अच्छा रहेगा।
अग्निवेश के आरोप के अनुसार जंतर-मंतर पर अनशन के दौरान सरकार द्वारा सभी मांगे मान लिए जाने के बावजूद केजरीवाल अन्ना को पांच-सात दिन और अनशन करने के लिए उकसाते रहे। किरण बेदी को भी यह बात बुरी लगी थी।
स्वामी अग्निवेश ने कहा कि उन्होंने इसके बाद टीम अन्ना के सदस्य शांति भूषण और प्रशांत भूषण से बात की। वह भी इस बात पर राजी थे कि अब अन्ना को अनशन तोड़ देना चाहिए। उन्होंने अन्ना को जब इस बारे में समझाया तो वह नहीं माने। इस पर शांति भूषण बरस पड़े। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पोल-पट्टी खोलने की धमकी के बाद ही अन्ना अनशन तोड़ने पर राजी हुए थे।