Ad

Tag: -international-day-of-yoga/show

भारत के पीएम ने अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस+भारतीय दूतावासों में सेवाओं पर लोगों से मांगे सुझाव

भारत के पीएम ने अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस+भारतीय दूतावासों में सेवाओं पर लोगों से मांगे सुझाव
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस+भारतीय दूतावासों में सेवाओं पर लोगों से सुझाव आमंत्रित किए
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ‘अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस’ और भारतीय दूतावासों में सेवाओं पर लोगों से MyGov (मेरी सरकार ) प्‍लेटफॉर्म पर सुझाव आमंत्रित किए हैं
प्रधानमंत्री ने कहा,कि दूतावासों के बारे में प्राप्‍त जानकारी फरवरी में आयोजित होने वाले मिशन प्रमुखों के सम्‍मेलन के लिए बहुत मूल्‍यवान होंगी।
गौरतलब है कि दूतावासों में एनआरआई को बहस परेशनियों का सामना कारण पड़ता है|श्री मोदी के विदेशों में दौरोंके दौरान एनआरआई समाज द्वारा भव्य आयोजन किये गए थे और आम सभाओं में ही श्री मोदी ने उनकी समस्यायों को दूर करने ककी घोषणा भी कर दी थी इनमे से पीआईओ+आगमन पर वीजा आदि को लागू किया जा चुका है लेकिन अमेरिका आदि के एनआरआई को अभी भी अनेकों समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है |अंतराष्ट्रीय योग दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्रं की आम सभा में सहमति प्रदान की जा चुकी हैअब उसकी रूप रेखा बनाई जानी है इसके लिए सुझाव आमंत्रित किये गए हैं