Ad

Tag: LLRMMedicalCollege

एलएलआर मेडिकल कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध छात्रों ने प्राचार्य के कक्ष में विरोध प्रदर्शन किया

[मेरठ,यूपी]लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध छात्रों ने प्राचार्य के कक्ष में विरोध प्रदर्शन किया|
सीसीएस विश्व विद्यालय के विनीत चपराना के न्रेतत्व में बढ़ी संख्या में आये छात्रों ने प्राचार्य डॉ के के गुप्ता को चेतावनी दी के यदि अस्पताल और कॉलेज में भृष्टाचारियों के विरुद्ध कार्यवाही नही हुई तो कॉलेज के खिलाफ सडकों पर प्रदर्शन किया जाएगा
आक्रोशित छात्रों ने निम्न आरोप लगाए
[१]ब्लड बैंक में गरीब मरीजों से अवैध वसूली
[२]जानलेवा मौसमी बिमारियों के इलाज की व्यवस्था नहीं
[३]डॉ अमित उपाध्याय के विरुद्ध कार्यवाही
[४]सरकारी डॉक्टरों की प्राईवेट प्रैक्टिस पर रोक

भृष्ट राजनीती के प्रश्रय में पनप रही प्रशासनिक मजबूरियों के चलते मेडिकल कालेज में मानवीय संवेदनाएं मृत्यु शैय्या को तरसी

[मेरठ,यूपी]भृष्ट राजनीती के प्रश्रय में पनप रही प्रशासनिक मजबूरियों के चलते चिकित्सा के छेत्र में मानवीय संवेदनाएं मृत्यु शैय्या को भी तरस रही हैं |
कहीं बुनियादी ढांचा चरमरा रहा है तो कही मूलभूत सुविधाओं का रोना रोया जा रहा है |अनेकों चिकित्सा केंद्र चिकित्सकों+नर्सों आदि की हड़ताल के श्राप से ग्रसित है |ऐसा ही एक अस्पताल हैं यूपी के मेरठ में |
कहने को तो यह मेडिकल कॉलेज हैं जिसे स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय लाला लाजपत राय का नाम दिया गया है लेकिन दुर्भाग्य से कुव्यवस्था के चलते लालाजी के नाम पर भी कलंक लगाया जा रहा है|
बीते एक सप्ताह से यहां दवाओं की तो छोड़िये डाक्टरों का अकाल पड़ा हुआ है |गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों को उनके ईस्टदेव के भरोसे छोड़ा गया है|ऐसे ही एक मरीज संजय[५०] को एमरजेंसी में भर्ती कराया गया था |शुगर के मरीज के पैरों में गंगेरियन बता कर उसके इलाज से किनारा कर लिया गया |इसके लिए चिकित्सकों+सुविधाओं+के आभाव का रोना रोया गया |सीनियर डॉक्टर्स कीक्या कहें जूनियर डॉक्टर्स भी मरीजों के पट्टी तक करवाने के लिए उपलब्ध नहीं हुए |इसी उपेक्षा के चलते मरीज को हार्ट अटैक आ गया इस पर भी इलाज करने के बजाय तुरंत फुरंत मरीज को दिल्ली के लिए रेफेर कर दिया गया |जीवन रक्षक उपकरणों से लेस एम्बुलेंस तक मुहैय्या नहीं करवाई गए |निर्धन आय वर्ग से सम्बंधित मरीज के रिश्तेदारों ने ही प्राईवेट एम्बुलेंस की व्यवस्था करके मरीज को दिल्ली भेजा जहां वह मरीज अपनी मृत्यु की प्रतीक्षा को मजबूर है| मरीज ना तो दलित है और नाही उसका समुदाय अल्पसंख्यक है |शायद यही उसका दोष है|

पुलिस की मोक ड्रिल के आंसू गैस गोलों से मेडिकल कॉलेज की २० छात्राओं की हालत बिगड़ी

j n h hostel students[मेरठ] पुलिस की मोक ड्रिल के आंसू गैस गोलों से मेडिकल कॉलेज की २० छात्राओं की हालत बिगड़ी
आज सुबह नौ बजे के लगभग पुलिस ने मोक ड्रिल अभ्यास के दौरान आंसू गैस के गोले भी दागे जिनमे से तीन गोले निशाना चूकने के फलस्वरूप समीप के [JNH] हॉस्टल में जा गिरे |इन गोलों के रिसाव के प्रभाव से मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग छात्राओं की हालत बिगड़ गई जिन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया इनमे से समाचार लिखे जाने तक भी १३ पीड़ित स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रही थी |पीड़ितों में हिमानी+भावना+करुणा+आस्था+साक्षी+पूनम+शिवा आदि के नाम सामने आये हैं |