Ad

Tag: MeerutCollectorate

मेरठ के लिए लखनऊ समिट में ६८४ करोड़ रु के एमयूंओ :जिलाधिकारी ढींगरा

[मेरठ,यूपी]मेरठ के लिए लखनऊ समिट में ६८४ करोड़ रु के एमयूंओ :जिलाधिकारी ढींगरा लखनऊ में आयोजित भव्य समिट के उद्धघाटन का मेरठ में सीधा प्रसारण करवा रहे जिलाधिकारी ने इसे औद्योगिक क्रान्ति का आगाज बताया |जिलाधिकारी अनिल ढींगरा के अनुसार उत्तर प्रदेश अब विकास के नए पथ पर चल निकला है|जिलाधिकारी के अनुसार समिट के पहले दिन मेरठ के विकास के लिए 684.५ करोड़ रु के MOU पर हस्ताक्षर हो चुके हैं
लखनऊ में आयोजित यूपी इन्वेस्टर्स समिट २०१८ के उद्घाटन का आज मेरठ कलेक्ट्रेट और कमिश्नरी में एल ई डी वैन के माध्यम से सीधा प्रसारण कराया गया |जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने मुख्य मंत्री महंत आदित्य नाथ योगी के हवाले से बताया के मेक इन इंडिया की तर्ज पर अब मेक इन यूपी को बढ़ाव दिया जाएगा |

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने आज कलेक्ट्रेट में स्वच्छता अभियान चलवाया

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने आज कलेक्ट्रेट में स्वच्छता अभियान चलवाया

जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने आज कलेक्ट्रेट में स्वच्छता अभियान चलवाया

[मेरठ,यूपी]नए जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने आज कलेक्ट्रेट में स्वच्छता अभियान चलवाया
नए तैनात हुए डी एम अनिल ढींगरा ने आज सुबह कलेक्ट्रेट परिसर का निरिक्षण किया|
उन्होंने दीवारों पर पान.गुटका आदि के दागों को तत्काल साफ़ करवाने और परिसर में वर्किंग एनवायरनमेंट सुधारने के लिए आवशयक मूल भूत सुविधाओं की आवश्यकता को व्यक्त किया

शाहिद मंज़ूर की बर्खास्तगी के लिए दिव्यांगों की भूख हड़ताल का आज दूसरा दिन

[मेरठ.यूपी]शाहिद मंज़ूर की बर्खास्तगी के लिए दिव्यांगों की भूख हड़ताल का आज दूसरा दिन|कलेक्ट्रेट में हड़तालियों से बातचीत के लिए कोई अधिकारी नहीं पहुंचा|एक की हालात बिगड़ी |
केबिनेट मंत्री शाहिद मंज़ूर की बर्खास्तगी की मांग के साथ दिव्यांग भूख हड़ताल कर रहे हैं
केबिनेट मिनिस्टर शाहिद मंज़ूर पर बदसुलूकी का आरोप लगा कर दिव्यांग कलेक्ट्रेट में २६ सितंबर से भूख हड़ताल पर बैठे हैं |बीते दिन उन्होंने मंत्री का पुतला भी फूँका था| रियासत अली की हालात बिगड़ गई है