Ad

Tag: MEEURTNEWS

दीपक सिंघल ने प्रकृति और प्रदेश वासियों के गुस्से का धीरज से सामना किया+समयायें सुनी+आश्वासन दिया

[मेरठ]वेस्ट यूं पी में क़ानून व्यवस्था सुधारने निकले कुशल प्रशासक प्रमुख गृह सचिव दीपक सिंघल ने आज प्रकृति और प्रदेश वासियों के गुस्से का बड़े धीरज से सामना किया और गर्म लू के थपेड़ों में आक्रोशित जनता की समस्याएं सुनी| आज दोपहर लगभग सवा बजे पहुंचे अधिकारियों को भारी भीड़ को देखते हुए बाहर टेंट में भी बैठ कर समस्याएं सुननी पड़ी|आज कि दोपहर भी गर्म लू के थपेड़े बरसा रही थी ऐसे में जनता के आक्रोश का सामना बड़े धैर्य से किया गया |अधिकांश समस्याएं अपराध+पोलिस की नाकामी +गन्ना बकाया भुगतान और बिजली से सम्बंधित थीं|
कानून व्यवस्था की समीक्षा करने गुरुवार को मेरठ आए डीजीपी एलए बनर्जी और दीपक सिंघल का पूर्व घोषणा के अनुसार लोगों ने भारी विरोध किया। लोगों ने मुजफ्फरनगर +बागपत में उचित कार्रवाई नहीं होने पर राज्य शासन के खिलाफ जम कर नारे लगाए।
अपराध के बढ़ते ग्राफ से त्रस्त लोगों ने डीजीपी से स्थानीय प्रशासन की शिकायत की मेरठ के लिसाड़ी गेट की एक महिला तो खुल कर यह आरोप लगाया कि रेप के मामले में मेरठ पुलिस काम नहीं करती है।
मेरठ मंडल के अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे प्रदेश के ये दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को हरी टोपी पहने भाकियू का भी सामना करना पड़ा|
deepak singhal In Meerutशास्त्रीनगर दुष्कर्म कांड की पीड़ित लड़की के परिजनों ने केस दोबारा खोले जाने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी।
सभी से ज्ञापन लेने के बाद इन सर्वोच्च अधिकारियों ने शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रमुख सचिव गृह दीपक सिंघल व डीजीपी एएल बनर्जी गुरुवार दोपहर पुलिस लाइन पहुंचे। यहा पहले से ही मौजूद भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिजली+बकाया गन्ना भुगतान आदि समस्याओं को लेकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी |
प्रमुख सचिव ने ज्ञापन लेते हुए समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
डीजीपी ने डीआइजी के सत्यनारायण को शाम तक कुछ अपराधिक मामलों में उचित कार्रवाई के आदेश दिए। बिजली समस्या व बढ़ते अपराधों को लेकर भाजपाई भी दोनों अफसरों से मिले।

अप्रैल फूल नही वाकई मेरठ कैंट में बीयर+देशी+अंग्रेजी+ शराब की दुकाने बंद हो गई है

यह अप्रैल फूल नहीं हैं वाकई शराब कि दुकाने बंद हो गई हैं यह व्यवसाईक चमत्कार मेरठ के कैंट में हुआ है|दो बार को रियायत दी गई है नए वित्तीय वर्ष के स्वागत में शराब की १७ दुकाने सील कर दी गई हैं अब यहाँ बगैर स्टेशन कमांडर की अनुमति केशराब कि दुकानों का संचालन नहीं किया जा सकेगा |
शराब की १७ दुकानों को सीईओ डा. डीएन यादव के आदेश पर सील कर दिया गया | इनमे देशी +बीयर+अंग्रेजी सभी प्रकार की दुकाने हैं |
दोपहर तक चली सील की इस कार्रवाई के दौरान ठेका चालकों ने इस मामले के कोर्ट में विचाराधीन होने के का वास्ता देकर विरोध जताया और कहा पुलिस की मौजूदगी से बोर्ड की इस कार्रवाई में कोई बाधा नहीं उत्पन्न हुई।
कार्रवाई के दौरान सिटी रेलवे स्टेशन पर कैंट बोर्ड की तीन दुकानों में ही ठेके चल रहे थे, लेकिन जैसे ही भनक लगी इन्होंने पास के एक कॉम्प्लेक्स में सामान हटा दिया। इसके बाद कैंट बोर्ड की टीम ने इस जगह को भी सील कर दिया और अपनी दुकान कब्जे में ले ली। कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग की टीम भी गाड़ी से पहुंची, लेकिन उन्होंने दूर से ही पूरी प्रक्रिया देखी और चलते बने।
इंडाना और राजमहल को राहत
इस कार्रवाई से इंडाना और होटल राजमहल स्थित बार को राहत दी गई है।गौरतलब है कि इंडाना बार के बार शराबियों के जमावड़े के कारण ही कैंट में समस्या उत्पन्न हुई थी |