Ad

Tag: Minister of Heavy Industries and Public Enterprises Shri Praful Patel

वायुसेना के लिए आवश्यक परिवहन विमानों को खरीदने के लिए प्रफुल पटेल की आपत्ति पर रक्षा मंत्रालय विचार करेगा

[नई दिल्ली] देश की कंपनियों को वायुसेना के लिए खरीदे जाने वाले 56 परिवहन विमानों के टेंडर प्रक्रिया से बाहर रखा गया है इससे नाराज होकर पूर्व सिविल एविएशन और वर्तमान में भारी उद्योग मंत्री एन सी पी के नेता प्रफुल पटेल ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों [PSUs ] को वायुसेना के लिए खरीदे जाने वाले 56 परिवहन विमानों के टेंडर से बाहर रखने के सरकार के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पटेल ने प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और रक्षा मंत्री ऐ के एंटोनी को ७ अक्टूबर को एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कहा है कि पीएसयू को भी टेंडर में शामिल होने का मौका मिलना चाहिए। इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कायम होगी।

 Central Minister Praful Patel

Central Minister Praful Patel

इस पर रक्षा मंत्रालय ने तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया है कि प्रफुल पटेल के पत्र को संज्ञान में लिया गया है और विषय को एक्सामिन किया जाएगा
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के पुराने हो चले एवरो विमानों की जगह 56 नए परिवहन विमान खरीदे जाने हैं। इस पर करीब 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
रक्षा मंत्रालय द्वारा इसके लिए गत 9 मई को टेंडर निकाले गए लेकिन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) सरीखी सार्वजनिक क्षेत्र की[ PSUs ] कंपनियों को बाहर रखा गया है। इस सौदे को हासिल करने की होड़ में आठ विदेशी कंपनियां हैं।