Ad

Tag: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड :एचएएल:

वायुसेना के लिए आवश्यक परिवहन विमानों को खरीदने के लिए प्रफुल पटेल की आपत्ति पर रक्षा मंत्रालय विचार करेगा

[नई दिल्ली] देश की कंपनियों को वायुसेना के लिए खरीदे जाने वाले 56 परिवहन विमानों के टेंडर प्रक्रिया से बाहर रखा गया है इससे नाराज होकर पूर्व सिविल एविएशन और वर्तमान में भारी उद्योग मंत्री एन सी पी के नेता प्रफुल पटेल ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों [PSUs ] को वायुसेना के लिए खरीदे जाने वाले 56 परिवहन विमानों के टेंडर से बाहर रखने के सरकार के फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पटेल ने प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और रक्षा मंत्री ऐ के एंटोनी को ७ अक्टूबर को एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कहा है कि पीएसयू को भी टेंडर में शामिल होने का मौका मिलना चाहिए। इससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कायम होगी।

 Central Minister Praful Patel

Central Minister Praful Patel

इस पर रक्षा मंत्रालय ने तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया है कि प्रफुल पटेल के पत्र को संज्ञान में लिया गया है और विषय को एक्सामिन किया जाएगा
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के पुराने हो चले एवरो विमानों की जगह 56 नए परिवहन विमान खरीदे जाने हैं। इस पर करीब 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
रक्षा मंत्रालय द्वारा इसके लिए गत 9 मई को टेंडर निकाले गए लेकिन हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) सरीखी सार्वजनिक क्षेत्र की[ PSUs ] कंपनियों को बाहर रखा गया है। इस सौदे को हासिल करने की होड़ में आठ विदेशी कंपनियां हैं।

देश में विकसित और हथियारों से लैस पहला हेलीकॉप्टर “रुद्र” सेना के हवाले

देश में विकसित और हथियारों से लैस पहला हेलीकॉप्टर

रुद्र

आज थलसेना[आर्मी] के हवाले कर दिया गया । हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड :एचएएल:द्वारा ६० हथियारबंद चापर सेना को दिए जाने हैं|रूद्र पहला है| थलसेना के पास लडाकू हेलीकॉप्टरों का अपना एक बेडा है ।थलसेना के उप-प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नरेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सेना के लिए यह बहुत अहम प्रणाली है | यह हेलीकॉप्टरों का पहला ऐसा प्लैटफॉर्म होगा जो हथियारों से लैस है । किसी भी लडाई में जमीनी अभियानों की कामयाबी के लिए गोलीबारी और हवा में चालाकी से पेश आने की काबिलियत होनी चाहिए और जब भी जरूरत हो तो तुरंत मदद देने के योग्य भी होना चाहिए ।
पीटीआई ने आर्मी एविएशन कॉर्प्स के मेजर जनरल पी के भराली के हवाले से कहा है कि हेलीकॉप्टरों का पहला स्क्वॉड्रन जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा । एक स्क्वाड्रन में 10 हेलीकॉप्टर शामिल किए जाएंगे । यदपि लड़ाकू वायुयानों के लिए अलग एयर फाॅर्स है मगर पिछले एक अरसे सेना द्वारा इस प्रकार हेलीकाप्टर की मांग कि जारहे थी | इसकी खूबियों के विषय में बताया गया है कि इस चापर में चेतावनी और जवाबी कार्रवाई करने की कई प्रणालियों में रेडार लेजर मिसाइल चेतावनी प्रणाली और फ्लेयर शैफ डिस्पेंसर्स शामिल हैं|