Ad

Tag: National Commission for Minorities

AAP Approaches Minority Commission,Alleging Saffron Hand Behind Attack by Cow Vigilantes

[New Delhi]AAP Approaches Minority Commission,Alleging Saffron Hand Behind Attack by Cow Vigilantes
The AAP today alleged involvement of BJP and RSS in the assault on three persons, including a madrasa teacher, by suspected cow vigilantes in the city and raised the issue with the National Commission for Minorities.
The party said the incident, which took place on September 14 in Kanjhawla area of outer Delhi, laid bare the “hollowness” of Prime Minister Narendra Modi’s appeal against any such act and proved that it was a “mere rhetoric”.
Kirari MLA Rituraj Govind wrote to the National Commission for Minorities stating that the accused, who brutally thrashed the victims, had identified themselves as “gau rakshaks”.
AAP Delhi Convener Dilip Pandey said the hooligans going around with weapons and thrashing people on the pretext of “gau rakshha” were only getting emboldened with time which, he said, was “ominous” for the country.
“PM Modi had famously said shoot me if you want. Was that drama? It has turned out to be another ‘jumla’,” Pandey said.
Three persons, including a minor, were allegedly thrashed by a group of men when they were going to dispose of animal entrails and hide after Bakra Eid in Kanjhawla area.

शोभित विश्वविधालय में अल्प संख्यक महिलाओं की नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए प्रशिक्षण शुरू

[मेरठ]शोभित विश्वविधालय में “नई रोशनी” के तहत अल्प संख्यक महिलाओं की नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया| आज २३ जून को शोभित विश्वविधालय में भारत सरकार के अल्प संख्यक कार्य मंत्रालय, द्वारा प्रायोजित योजना “नयी रौशनी” का शुभारम्भ हुआ|
यह अल्प संख्यक महिलाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने हेतु भारत सरकार का एक प्रयास है| यह २८ जून तक चलेगा |
शोभित विश्वविधालय में इस योजना के अंतर्गत पांच समूहों में १३० महिलाओं के लिए ६ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चलाया गया है, जिसमे १८ से ३५ वर्षीय अल्प संख्यक महिलाओं को शिक्षा+ स्वास्थ्य+ सरकारी योजना की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी|
अल्पसंख्यक महिलाओं के नई रोशनी कार्यक्रम के अन्तर्गत छः दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कराया।
उद्घाटन समारोह का शुभारम्भ कुलपति प्रोफेसर आर.पी.अग्रवाल+ मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी श्री एस के दुबे+ अल्प संख्यक आयोग अधिकारी श्री एस ऍन पाण्डेय+ योजना निर्देशक श्री के. एल. खन्ना+ श्री देवेंदर नारायण+ कुलसचिव डॉ. जयानंद द्वारा द्वीप प्रज्वलन सरस्वती वंदना से हुआ|
कार्यक्रम की संचालिका डा. ज्योति शर्मा ने अतिथिगण व १३० प्रतिभागियों को इस योजना की जानकारी दी|
सभी १३० महिलाओं को प्रशिक्षण सामग्री प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने विभिन्न शिक्षण मॉडूयलों की जानकारी देते हुए बताया इस शिविर द्वारा प्रतिभागियों में नेतृत्व क्षमता विकसित कर आर्थिक रूप से सशक्त्त किया जाएगा|
कुलपति प्रोफेसर आर. पी. अग्रवाल ने इस योजना को समाजसेवा से जोड़कर भारत सरकार का एक उच्चतम प्रयास माना|
उन्होंने श्री एस के दुबे के सहयोग की सराहना की|

शोभित विश्वविधालय

शोभित विश्वविधालय


अल्प संख्यक आयोग अधिकारी श्री एस ऍन पाण्डेय के मार्ग दर्शन में आयोजित इस योजना का मुख्य उद्द्येश्य बैंक, रेलवे की कार्य प्रणाली का व्यवहारिक ज्ञान दिया जायेगा| मुख्य अतिथि श्री एस के दुबे ने सभी महिलाओं को इस कार्यक्रम से भरपूर लाभ उठाने को प्रेरित करते हुए कहा कि सच्चर कमेटी की सिफारिशों के तहत मुस्लिम महिलाओं को शिक्षा+ स्वास्थ्य + स्वावलम्बन आदि के लिये जागरूक होकर आगे आना होगा। श्री एस ऍन पाण्डेय ने सरकार की विकास के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का विवरण दिया| उन्होंने प्रतिभागियों को एक मार्गदर्शक के रूप में सामने आकर आस पास के अल्प संख्यक लोगों को सशक्त करने की प्रेरणा दी|
अंत में कुलसचिव डॉ जयानंद ने धन्यवाद प्रस्तावित किया| इस उद्घाटन समारोह में डॉ ज्योति शर्मा, डॉ ममता बंसल, डॉ निधि त्यागी, डॉ रेखा दीक्षित , योगेश अवस्थी, विजय माहेश्वरी, राशि अग्रवाल, नेहा त्यागी, राखी, लोकेन्द्र यादव , अनुराधा आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा|
गौरतलब है कि इस योजना का मूल उद्द्येश अल्प संख्यक महिलाओं को सशक्त व् आर्थिक रूप से विकसित कर सुद्रढ़ नागरिक तथा समाज को मजबूत करना है| इस योजना के लक्षित समूह में मुस्लिम, जैन, सिक्ख, ईसाई से सम्बंधित प्रतिभागी शामिल किये जाते हैं |
शोभित विश्वविद्यालय के कुलपति सचिव के अनुसार यूनिवर्सिटी की टीम ने मेरठ के अल्पसंख्यक बहुल आबादी वाले ग्राम दौराला+ सकौती+ मोदीपुरम+कंकरखेड़ा+पावली खास+ भाटीपुर+किला परीक्षितगढ़ +पल्लवपुरम+ धंजू+ सोफीपुर में जाकर महिलाओं को इस योजना के महत्त्व से अवगत कराया|
इस प्रयास के फलस्वरूप, इन क्षेत्रों से १३० महिलाओं ने योजना में शामिल होने हेतु आवेदन कराया| | बैंकों व् अन्य संस्थानों के साथ कार्य व्यवहार की जानकारी भी उपलब्ध करायी जाएगी|