Ad

Tag: NationalCarrierAirIndia

बेचारे महाराजा जी!एयरपोर्ट नहीं हो तो पीड़ित ट्रैन पैसेंजर को टैक्सी का किराया भी देंगें

Jamos News

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

नेशनल कर्रिएर एयर इंडिया का चीयर लीडर

ओऐ झल्लेया मुबारकां!ओऐ अब राजधानी ट्रैन के वेटिंग में वेट कर रहे पैसेंजर्स भी ट्रैन[ऐसी] के ही किराए में एयरइंडिया के विमानों में हवाई सफर कर सकेंगे |ओऐ हसाडे हुकुमरानों ने साफ़ हुकुम सुना दिया है के तरीन में ऐ सी फर्स्ट क्लास के यात्री अगर वेटिंग लिस्ट में उनका सीट कन्फर्म नहीं हो रहा और वह हवाई सफर करना चाह रहे हों तो उनके लिए एयर इंडिया ने स्कीम लागू कर दी है|

झल्ला

ओ मेरे बेचारे महाराजा जी!अभी तक एयरपोर्ट तो पूरे बनवा नहीं पाये और चले हो हवाई जहाज उड़ाने
|अर्थार्थ पल्ले नहीं दाने और अम्मा चली भुनाने|
भापा जी जहां एयरपोर्ट नहीं है वहां के लिए क्या आप पीड़ित पैसेंजर को टैक्सी का किराया भी देंगें???

राष्ट्रीयवाहक एयरइंडिया देगा घरेलू महिलाफ्लायर्स को२५%छूट

[नयी दिल्ली] राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया महिला फ्लायर्स को देगा २५% छूट|यह विशेष छूट एक नवम्बर से ३१ दिसंबर तक लागू रहेगी |
त्यौहारों के दौरान हवाई यात्रा के लिये महिला यात्रियों को आकषिर्त करने के इरादे से एयर इंडिया ने महिला यात्रियों को किराये में 25 प्रतिशत छूट समेत चार योजनाओं की पेशकश की है ।
एयरलाइन्स अनुसार ‘एक्जक्यूटिव क्लास बोनांजा’ की चार योजनायें पेश की गई है। त्यौहारों के दौरान घरेलू क्षेत्र में यात्रा करने वाले एक्जक्यूटिव क्लास के यात्रियों के लिये यह पेशकश की गयी है।
इस पेशकश की वैधता एक नवंबर से 31 दिसंबर तक होगी।
एयर इंडिया के अनुसार महिला यात्रियों को बिजनेस कार्ड या पहचानपत्र की प्रति सौंपने पर मूल किराये में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
साथ ही एक्जक्यूटिव क्लास बोनांजा के तहत एयर इंडिया के घरेलू मेट्रो नेटवर्क पर :बेंगलूरू और चेन्नई के बीच को छोड़कर: एक नवंबर से 31 दिसंबर के बीच चार बार यात्रा करने पर बिजनेस क्लास का एक तरफ का टिकट तथा छह यात्रा करने पर आने-जाने का एक टिकट मुफ्त मिलेगा।
इसी प्रकार, अगर कोई यात्री इकोनॉमी क्लास में सात दिनों के भीतर महानगर क्षेत्रों.. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरू..में चार बार यात्रा करता है, उसे एक्जक्यूटिव क्लास का अपग्रेड वाउचर मिलेगा। इसमें भी बैंगलूर और चेन्नई के बीच की यात्रा को शामिल नहीं किया गया है।
एयर इंडिया ने कहा कि साथ ही इस अवधि के दौरान एक्जक्यूटिव क्लास में यात्रा करने वाले सभी यात्री साप्ताहिक और मेगा लकी ड्रा में शामिल हो सकते हैं।