Ad

Tag: OpenDayInDGCA

सिविल एविएशन के कर्मियों की समस्यायों को सुनने के लिए महा निदेशक भी बृहस्पतिवार को लगाएंगे दरबार

सिविल एविएशन के महा निदेशक[ DGCA ]ने विभागीय कर्मियों की समस्यायों के निवारण के लिए खुला दरबार लगाने की घोषणा की है डी जी सी ऐ के डिप्टी डायरेक्टर सुनील कुमार अदलखा[ SunilKumarAdlakha ] के अनुसार प्रत्येक वर्किंग बृहस्पतिवार[ Thursday ] को ओपन डे[ OpenDay ] होगा| तीन बजे से सांय पांच बजे तक कोई भी कर्मी बिना पूर्व अपॉइंटमेंट के सिविल एविएशन[CivilAviation ]के महा निदेशक से अपनी समस्यायों के निवारण के लिए उनके कक्ष में मिल सकेगा |गौरतलब है कि वर्ष २००९ में तत्कालीन डी जी सी ऐ डॉ नसीम जैदी ने भीप्रत्येक सोमवार और बृहस्पतिवार को एक घंटे के लिए ओपन डे कि व्यवस्था की थी जिसमे फ्लाइट क्रू कि लाइसेंस+मेडिकल सम्बन्धी समस्यायों के निवारण की व्यवस्था की गई थी| यदपि वर्तमान व्यवस्था २००९ केएक घंटे के मुकाबिले दो घंटे के लिए है और १८ जून को जारी इस नए सर्कुलर की प्रति एन आई सी[ NIC ] सहित सभी को प्रेषित की गई है|लेकिन डी जी सी ऐ की जटिल वेबसाइट पर २००९ की ही सूचना अपलोडेड है|इसके आलावा ऐसे ओपन हाउस के रिजल्ट में पारदर्शिता के लिए भी कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही |