Ad

Tag: PanchayatElections

पंचायत चुनावों में विजयी प्रत्याशी को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं;धारा १४४ लागू

[मेरठ]पंचायत चुनावों में विजयी प्रत्याशी को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं |मेरठ जनपद में धारा १४४ लागू है
अपर जिलाधिकारी [प्रशासन] दिनेश चन्द्र के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन २०१५ के ग्राम प्रधान+ग्राम पंचायत
सदस्य के चुनावों के मतों की मतगणना १३ दिसंबर को जनपद के १२ ब्लॉक्स में होगी |चूंकि जनपद में धारा १४४ लागू है इसीलिए जुलूस निकलने की अनुमति दी जाएगी |उन्होंने मतगणना के उपरान्त छींटाकशी से भी बचने की अपील की

२५ नवम्बर तक पंचायत चुनावी खर्च नहीं दिया तो नियमानुसार कार्यवाही होगी

[मेरठ]२५ नवम्बर तक चुनावी खर्च नहीं दिया तो नियमानुसार कार्यवाही होगी|यह चेतावनी आज अपर जिलाधिकारी गौरव शर्मा ने जारी की है |
३४ वार्डों के सभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को सूचित करते हुए कहा गया है के २५ नवम्बर को ११ बजे तक खर्च का लेख जोखा जमा करवा दिया जाये अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही होगी

पंचायत चुनावों के मध्यनजर ७ अक्टूबर से शराब की दुकाने रहेंगी बंद

[मेरठ]पंचायत चुनावों के मध्यनजर ७ अक्टूबर से शराब की दुकाने रहेंगी बंद |जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पंचायत चुनावों में व्यवस्था बनाये रखने के लिए मतदान केन्द्रों से आठ किलोमीटर तक चुनावों की निर्धारित अवधि से ४८ घंटे पूर्व से चुनाव समाप्ति तक यह बंदी लागू रहेगी
जिलाधिकारी + जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज यादव[आई ऐ स ]के अनुसार मेरठ जानी खुर्द और रोहटा में ७ अक्टूबर की सांय ५ बजे से ९ अक्टूबर शराब बंदी रहेगी
इसके अलावा ब्लॉक खरखौदा रजपुरा माछरा ११ अक्टूबर को शराब की दुकाने बंद रहेंगी|मवाना परीक्षितगढ़ हस्तिनापुर के लिए यह बंदी १५ अक्टूबर से रखी गई है |दौराला और सरधना में २७ अक्टूबर को बंदी होगी
|