Ad

Tag: PunjabKesari LalaLajpatRai

पंजाब केसरी लाला लाजपत राय के बलिदान दिवस पर विनम्र नमन

[चंडीगढ़,नई दिल्ली] पंजाब केसरी लाला लाजपत राय के बलिदान दिवस पर विनम्र नमन स्वतन्त्रता संग्राम के हवन में सर्वोच्च बलिदान की आहुति अर्पित करने वाले पंजाब केसरी लाल लाजपत राय का आज शहीदी दिवस हैं २८ जनवरी १८६५ में जन्मे लाला की मृत्यु १७ नवम्बर १९२८ को हुई |लाला ने अपने जीवन काल में पंजाब नेशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कंपनी की स्थापन की थी |
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख लाल+बाल+पाल में से एक थे|१९२८ को तत्कालीन साईमन कमीशन के विरुद्ध प्रदर्शन किया जिसमे हुए बर्बर लाठी चार्ज में ये बुरी तरह घायल हो गए और अंततः १७ नवम्बर १९२८ को इस महान आत्मा ने पार्थिव शरीर त्याग दिया|
कांग्रेस के धुर्र विरोधी अकाली दल के सर्वोच्च नेता और पंजाब के उपमुख्य मंत्री सुखबीर सिंह बादल ने लाला के बलिदान का स्मरण करते हुए भाव भीनी श्रधांजलि अर्पित की है बादल ने ट्वीट किया
Remembering ‘Punjab Kesari’ Lala Lajpat Rai on his death anniversary. I offer my respectful tributes to Him

प्र मं ने साहस की मूर्ति लाला लाजपत राय को उनकी जयंती के अवसर पर स्मंरण किया

[नई दिल्ली]भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती के अवसर पर स्‍मरण किया।
श्री मोदी ने साहस की मूर्ति लाल लाजपत राय को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया और कहा कि वे बड़े दूरदर्शी थे, जिनकी देशभक्ति और विचारों ने अनेक लोगों को प्रेरित किया है।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय द्वारा हस्तलिखित पत्रों को साझा किया है

PM Salutes Immortal Freedom Fighter Lala Lajpat Rai on his Birth Anniversary

[New Delhi]PM Salutes Immortal Freedom Fighter Lala Lajpat Rai, on his Birth Anniversary
The Prime Minister Of India Shri Narendra Modi has saluted Punjab Kesari Lala Lajpat Rai, on his birth anniversary.
PM Has Tweeted
“Punjab Kesari Lala Lajpat Rai was a unique personality who was ahead of his time. I salute this proud son of India on his birth anniversary”,