Ad

Tag: Section144InMeerut

कैराना पलायन के असंतोष को लेकर धारा १४४ लागू

[मुजफ्फरनगर,यूपी] कैराना को लेकर पनपे असंतोष को लेकर शामली में निषेधाज्ञा लागू
शामली जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है तथा कैराना की सीमाओं को सील कर दिया गया है जबकि भाजपा विधायक संगीत सोम ने विस्थापन विवाद में इस कस्बे तक अपना मार्च आज स्थगित कर दिया और उत्तर प्रदेश सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया कि कथित रूप से विस्थापित हुए लोगों को वापस लाया जाए।
मेरठ के जिला कलेक्टर पंकज यादव के अनुसार सोम ने हजारों समर्थकों के साथ सरधना में अपने मकान से कैराना के लिए मार्च निकाला था किन्तु उन्हें कस्बे की सीमा पर रोक दिया ।
सपा नेता अतुल प्रधान के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की एक रैली को भी सरधना सीमा कस्बे से कुछ पहले रोक दिया गया।
डीएम के अनुसार ,‘‘एहतियाती उपाय के तहत पुलिस एवं पीएसी को बड़ी संख्या में तैनात कर दिया गया है।
धारा 144 लगा दी गयी है। इस स्थिति में किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’

मेरठ जनपद के ३२ थाना क्षेत्रों में ३१ दिसंबर तक लागू हुई दंड प्रक्रिया संहिता धारा १४४

[मेरठ] मेरठ जनपद के ३२ थाना क्षेत्रों में ३१ दिसंबर तक लागू हुई धारा १४४
जिलाधिकारी पंकज यादव ने बताया के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन २०१५ +प्रतियोगिताओं के के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए महिला थाना सहित ३२ थाना क्षेत्रों में कढ़े निर्देश दिए गए हैं |शांति बबनाये रखने के लिए ३१ दिसंबर की मध्य रात्रि १२ बजे तक जनपद में दंड प्रक्रिया संहिता १४४ लागू रहेगी