Ad

Tag: PanjakYadavMeerutCollector

मेरठ को चंडीगढ़ बनाने का दावा करने वाले मेयर नवचंडी मेले की रौनक तक बरक़रार नहीं रख सके

पटेल मंडप की पूरी छत से आकाश झांकता रहा

पटेल मंडप की पूरी छत से आकाश झांकता रहा

[मेरठ,यूपी]ऐतिहासिक मेरठ के पारम्परिक नौचंदी मेले के उद्घाटन की औपचारिकता पूर्ण की गई |पूर्व की भांति उद्घाटन स्थल चमका मगर शेष हिस्सों में बेनूरी का ही आलम रहा यहाँ तक नेता जी सुभाष चन्द्र के नाम पर बना द्वार भी उपेक्षित ही रहा |
मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले का औपचारिक उद्घाटन ३ अप्रैल को हो गया है |
सुभाष चन्द्र के नाम पर बना द्वार

सुभाष चन्द्र के नाम पर बना द्वार


उत्तर भारत के ऐतिहासिक नौचंदी मेले का नए विजन वाले कमिश्नर आलोक सिन्हा द्वारा औपचारिक रूप से रविवार शाम को रिबन काटकर उद्घाटन कर दिया गया।
इस दौरान भारी भरकम अधिकारीयों के साथ सत्तारूढ़ सपा के नेताओं का जमावड़ा रहा |भाजपाई नेताओ का भगवा लगभग अनुपस्थित रहा|
जिलाधिकारी पंकज यादव+एसएसपी सुभाष चन्द्र दूबे + महापौर हरिकांत अहलुवालिया आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर मेला स्थल पर महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
मेला परिसर स्थित चंडी देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना हुई और बाले मियां की मजार पर चादरपोशी भी की गई ।
भाजपा के पंजाबी कोटे से महापौर +मेला कमेटी के अध्यक्ष हरिकांत अहलुवालिया के द्वारा इस वर्ष अपने समय मेला नौचंदी पूर्ण रूप से लगने का किया गया दावा उदघाटन के दौरान ही उसी प्रकार झूठा साबित हुआ जिसप्रकार उन्होंने मेयर बनते ही मेरठ को चंडीगढ़ बनाने का दावा किया था |रिबन कटाई रीत में वे स्वयं केवल हाथ ही बांधे रहे |पटेल मंडप की पूरी छत से आकाश झांकता रहा|
navchandi mela 3उद्घाटन स्थल पर पानी का छिड़काव हुआ+फूल लगाए गए +आतिश बजी हुई लेकिन बाकी मेला स्थल पर धूल उड़ती रही अतिथियों के साथ ही क्षेत्र की लाईटें गुल हो गई।
महापौर की जिस प्रकार नगर निगम में केाई सुनने वाला नहीं है शायद नौचंदी मेले में भी उसी की पुनरावृति हो रही है।

खादी+ग्रामोद्योग के उत्पाद गुणवत्ता में बेहतर और बाजार से सस्ते हैं:मेरठ डीएम

[मेरठ]खादी+ग्रामोद्योग के उत्पाद गुणवत्ता में बेहतर और बाजार से सस्ते हैं:मेरठ डीएम
डी एम पंकज यादव ने खादी+ग्रामोद्योग के उत्पादों को गुणवत्ता में बेहतर और बाजार से सस्ता बताया |श्री यादव नौचंदी मैदान में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के पश्चात बोल रहे थे |

DM Pankaj Yadav In Khadi Exhibition

DM Pankaj Yadav In Khadi Exhibition

मेरठ के जिलाधिकारी ने आज खादी एवं ग्रामोद्योग के विकास के लिए एक प्रदर्शनी का रिबन काट कर उद्घाटन किया
डीएम पंकज यादव ने इस अवसर पर कहा कि यह उद्योग देश की जान एवं पहचान है। उन्होने बताया कि यहाँ के शाॅल+जैकेट, तौलिये+ रजाई + गद्दे गुणवत्ता में बेहतर होने के साथ बाजार भाव से सस्ते भी है। नौचंदी मैदान में लगाईं यह प्रदर्शनी तीन फ़रवरी तक चलेगी|जिलाधिकारी ने स्वयं रिक्शानुमा यंत्र चला कर आयोजन में रोचकता पैदा की|एक ग्रामीण इंजीनियर द्वारा बनायें गये मल्टीपरपज़ ट्रैक्टर मुख्य आक्रकशण का केंद्र रहा|इ खादी ग्रामोद्योग उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजीव त्यागी एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सतेन्द्र शर्मा के साथ नायब शहर काजी जैनुल राशिदीन आदि भी उपस्थित रहे।

२५ हजार क़्वींटल प्रतिदिन क्रश क्षमता वाली मोहिउद्दीनपूर चीनी मिल में पेराई सत्र प्रारम्भ

[मेरठ]२५ हजार क़्वींटल प्रतिदिन क्रश क्षमता वाली मोहिउद्दीनपूर चीनी मिल में पेराई सत्र प्रारम्भ |
मोहिउद्दीनपूर चीनी मिल में जिलाधिकारी ने पेराई सत्र को विधिवत प्रारम्भ कराया|इस अवसर पर जिलाधिकारी पंकज यादव ने किसानों की भुगतान आदि समस्यायों के निस्तारण के लिए प्रयास करने के संकल्प को दोहराया|
मिल के महा प्रबंधक आर के नारायण के अनुसार मिल की क्रश क्षमता प्रतिदिन २५ हजार क़्वींटल है यहां ८६ गावों का गन्ना लिया जाएगा

हेल्थ केयर इमेजिंग सेंटर+डॉ ओ पी गुप्ता इमेजिंग सेंटर का लाइसेंस ३ माह के लिए निरस्त

[मेरठ]हेल्थ केयर इमेजिंग सेंटर+डॉ ओ पी गुप्ता इमेजिंग सेंटर का लाइसेंस ३ माह के लिए निरस्त |जिलाधिकारी पंकज यादव ने आज [ PCPNDT]आयोजित बैठक में हेल्थ केयर इमेजिंग सेंटर+डॉ ओ पी गुप्ता इमेजिंग सेंटर का लाइसेंस ३ माह के लिए निरस्त करने की घोषणा की | इन दोनों सेंटरों पर लिंग जाँच किये जाने के आरोप हैं|बैठक में लिंगभेद के अभिशॉप को समाप्त करने के लिए उपाय करने को भी कहा गया

जिलाधिकारी पंकज यादव ने आज मखदूमपुर में गंगा मेले का शुभारम्भ किया

[मेरठ,मवाना]जिलाधिकारी पंकज यादव ने आज मखदूमपुर में गंगा मेले का शुभारम्भ किया और गंगा में विशेष सफाई रखने को भी कहा |
यह मेला २५ नवम्बर तक चलेगा |श्री यादव ने अपने सम्बोधन में कहा के पूरे जनपद के लिए गर्व का विषय है |यहां आकर लोग पतित पावनि गंगा में स्नान कर धर्म लाभ कमाते हैं |उन्होंने गंगा सफाई पर भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया
फोटो कैप्शन
जिलाधिकारी पंकज यादव मखदूमपुर मेले का उद्घाटन करते हुए

मेरठ जनपद के ३२ थाना क्षेत्रों में ३१ दिसंबर तक लागू हुई दंड प्रक्रिया संहिता धारा १४४

[मेरठ] मेरठ जनपद के ३२ थाना क्षेत्रों में ३१ दिसंबर तक लागू हुई धारा १४४
जिलाधिकारी पंकज यादव ने बताया के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन २०१५ +प्रतियोगिताओं के के दृष्टिगत असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए महिला थाना सहित ३२ थाना क्षेत्रों में कढ़े निर्देश दिए गए हैं |शांति बबनाये रखने के लिए ३१ दिसंबर की मध्य रात्रि १२ बजे तक जनपद में दंड प्रक्रिया संहिता १४४ लागू रहेगी