Ad

Tag: NauchandiMela

मेरठ को चंडीगढ़ बनाने का दावा करने वाले मेयर नवचंडी मेले की रौनक तक बरक़रार नहीं रख सके

पटेल मंडप की पूरी छत से आकाश झांकता रहा

पटेल मंडप की पूरी छत से आकाश झांकता रहा

[मेरठ,यूपी]ऐतिहासिक मेरठ के पारम्परिक नौचंदी मेले के उद्घाटन की औपचारिकता पूर्ण की गई |पूर्व की भांति उद्घाटन स्थल चमका मगर शेष हिस्सों में बेनूरी का ही आलम रहा यहाँ तक नेता जी सुभाष चन्द्र के नाम पर बना द्वार भी उपेक्षित ही रहा |
मेरठ के ऐतिहासिक नौचंदी मेले का औपचारिक उद्घाटन ३ अप्रैल को हो गया है |
सुभाष चन्द्र के नाम पर बना द्वार

सुभाष चन्द्र के नाम पर बना द्वार


उत्तर भारत के ऐतिहासिक नौचंदी मेले का नए विजन वाले कमिश्नर आलोक सिन्हा द्वारा औपचारिक रूप से रविवार शाम को रिबन काटकर उद्घाटन कर दिया गया।
इस दौरान भारी भरकम अधिकारीयों के साथ सत्तारूढ़ सपा के नेताओं का जमावड़ा रहा |भाजपाई नेताओ का भगवा लगभग अनुपस्थित रहा|
जिलाधिकारी पंकज यादव+एसएसपी सुभाष चन्द्र दूबे + महापौर हरिकांत अहलुवालिया आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर मेला स्थल पर महापुरुषों की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
मेला परिसर स्थित चंडी देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना हुई और बाले मियां की मजार पर चादरपोशी भी की गई ।
भाजपा के पंजाबी कोटे से महापौर +मेला कमेटी के अध्यक्ष हरिकांत अहलुवालिया के द्वारा इस वर्ष अपने समय मेला नौचंदी पूर्ण रूप से लगने का किया गया दावा उदघाटन के दौरान ही उसी प्रकार झूठा साबित हुआ जिसप्रकार उन्होंने मेयर बनते ही मेरठ को चंडीगढ़ बनाने का दावा किया था |रिबन कटाई रीत में वे स्वयं केवल हाथ ही बांधे रहे |पटेल मंडप की पूरी छत से आकाश झांकता रहा|
navchandi mela 3उद्घाटन स्थल पर पानी का छिड़काव हुआ+फूल लगाए गए +आतिश बजी हुई लेकिन बाकी मेला स्थल पर धूल उड़ती रही अतिथियों के साथ ही क्षेत्र की लाईटें गुल हो गई।
महापौर की जिस प्रकार नगर निगम में केाई सुनने वाला नहीं है शायद नौचंदी मेले में भी उसी की पुनरावृति हो रही है।

मेरठ में कल का साम्प्रदाइक दंगा पूर्व सुनियोजित था: प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी

[मेरठ] में कल हुआ साम्प्रदाइक दंगा सुनियोजित ढंग से कराया गया था |यह स्वीकारोक्ति आज प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी द्वारा की गई|

Riot Effected Area Tensed But Under Control

Riot Effected Area Tensed But Under Control

हिंसा प्रभावित शहरी क्षेत्रों का मुआयना करने के बाद प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने यह स्वीकार किया कि मेरठ का यह दंगा पूर्व सुनियोजित था|
प्रमुख सचिव गृह अनिल कुमार गुप्ता+डीजीपी एएल बनर्जी+आइजी आलोक शर्मा+कमिश्नर मनजीत सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। इसमें भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल+विधायक रवींद्र भड़ाना+ सत्यप्रकाश अग्रवाल + महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने आरोप लगाया किदंगा एक साजिश के तहत कराया गया जबकि मंत्री शाहिद मंजूर ने इसका विरोध किया और दावा किया कि करीब तीन घंटे में पुलिस ने घटना को फैलने से रोक लिया।
अधिकारीयों ने सर्राफा +बजाजा+तीरगरान,का दौरा किया और हिंसा में घायल हुए लोगों को देखने के लिए सुशीला जसवंत राय + ग्रीन वैली अस्पताल+मेडिकल कॉलेज भी गए। मेडिकल कॉलेज में एक सर्राफ के एकमात्र पुत्र शुभम रस्तोगी की हालत गंभीर बनी है। शुभम के सर में गोली लगी है
प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी ने संयुक्त रूप से आश्वासन दिया कि २ साल पहले हटाई गई पोलिस पिकेट व्यवस्था को पूरे जिले में दोबारा लागू किया जाएगा। वारदात स्थल पर भी दो स्थाई पुलिस पिकेट लगाई जाएगी। घटना और स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही की जांच का जिम्मा डीएम को सौंपा गया है। घायलों का इलाज मुफ्त में कराये जाने का एलान किया गया लोगों को मुआवजा दिए जाने का भी भरोसा जताया गया
मेरठ में चल रहा उत्तर भारत का ऐतिहासिक नौचंदी मेला कल की घटना के मद्देनजर एहतियातन समाप्त कर दिया गया है।