Ad

Tag: shortlisting of candidates

“आप” पार्टी ने घोंडा,वजीरपुर, उत्तम नगर,पालम की विधानसभा सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों को उजागर किया

आम आदमी पार्टी [आप] ने दिल्ली की चार और विधानसभा सीटों के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें घोंडा+ वजीरपुर+ उत्तम नगर +पालम शामिल हैं. इस शॉर्टलिस्ट में छात्र आंदोलन से निकले छात्र नेताओं, फिल्म व टीवी कलाकार, एक वर्तमान व एक पूर्व निगम पार्षद, सेना से रिटायर लोगों, सोशल वर्कर्स, इंजीनियर्स, एमबीए, आर्किटेक्ट, एक्टिविस्ट,कंस्ट्रक्शन वर्कर और टैक्सी ड्राइवर को जगह मिली है.
वजीरपुर से पार्टी के संभावित उम्मीदवारों में महाभारत धारावाहिक में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार का नाम शामिल है तो उत्तम नगर से टिकट के संभावितों में मौजूदा पार्षद देशराज राघव और करगिल की लड़ाई में शहीद परिवार से आने वाले रिटायर फौजी और नेवी के पूर्व अफसर भी हैं.
पार्टी अब तक कुल 45 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है. कुछ सीटों के लिए शॉर्टलिस्ट जारी की जा चुकी है. कार्यकर्ताओं की राय लेने के बाद इन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर भी फैसला कुछ दिनों में कर लिया जाएगा.

आप पार्टी ने दिल्ली की किराड़ी विधान सभा सीट से पत्रकार राजन प्रकाश को प्रत्याशी बनाया

आम आदमी पार्टी [आप]ने दिल्ली के किराड़ी और तुगलकाबाद के प्रत्याशियों के नाम और तीन अन्य सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट जारी किये
दिल्ली के चुनावों में पहली बार उतर रही “आप” पार्टी ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली की किराड़ी विधानसभा सीट और दक्षिण दिल्ली की तुगलकाबाद सीट के लिए पार्टी के प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी की है|
[१]किराड़ी सीट से पत्रकार राजन प्रकाश को प्रत्याशी बनाने का निर्णय किया है.जनलोकपाल आंदोलन को एक पत्रकार के तौर पर कवर करने के दौरान उनका आंदोलन से गहरा लगाव हो गया और फिर पूर्णकालिक रूप से आंदोलन में शामिल हो गए
[२]तुगलकाबाद सीट से मनोज राय पार्टी के प्रत्याशी होंगे. मनोज राय सामाजिक कार्यों में युवावस्था से ही सक्रिय रहे हैं
आम आदमी पार्टी ओखला+ बदरपुर और त्रिनगर विधानसभा सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची भी भी जारी कर रही है. इस शॉर्टलिस्ट में छात्र आंदोलनों से निकले लोगों, वकीलों, सोशल वर्कर्स, प्रोफेशनल्स और आरटीआई एक्टिविस्ट को जगह मिली है.
पार्टी अब तक कुल 42 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है और 5 सीटों के लिए शॉर्टलिस्ट जारी की जा चुकी है. कार्यकर्ताओं की राय लेने के बाद इन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर भी फैसला कुछ दिनों में कर लिया जाएगा.

“आप” पार्टी ने चौथी शार्टलिस्ट में छह सीटों के लिए १४ संभावित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

छह सीटों के लिए पार्टी के संभावित प्रत्याशियों की शॉर्टलिस्ट जारी
आम आदमी पार्टी[आप]ने आज दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए चौथी शॉर्टलिस्ट में छह सीटों के लिए १४ प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है|. इनमें[१] अंबेडकर नगर, [२]मॉडल टाउन, [३]महरौली, [४]रोहतास नगर,[५] सीलमपुर, [६]शकूरबस्ती शामिल हैं
. इन छह सीटों के लिए कुल 74 आवेदन आए थे. पार्टी के संभावित प्रत्य़ाशियों की इस सूची में सेना से रिटायर्ड लोग, वकील, आर्किटेक्ट, सामाजिक कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं. स्क्रीनिंग कमेटी ने आवेदकों के साथ चर्चा के बाद 14 लोगों के नाम शॉर्टलिस्ट किया. पार्टी अब तक दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. 11 अन्य सीटों के लिए कुछ समय पहले शॉर्टलिस्ट जारी हुई थी जिस पर कार्यकर्ताओं की राय जानने के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी.

“आप ” पार्टी ने दिल्ली की राजनीती में तहलका मचाने के लिए दस और सीटों की लिस्ट जारी की है

दिल्ली की राजनीती में तहलका मचाने के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली असेम्बली की दस और सीटों के लिए ४४ प्रतियाशियों की लिस्ट जारी की है|
बाबर पुर+बवाना+छत्तरपुर+.गोकुल पुर+कृष्णा नगर+लक्ष्मी नगर+ मुस्तफाबाद+राजौरी गार्डन+शालीमार+ विश्वास नगर आदि के लिए सात सदस्यों के पेनल नें इन उम्मीदवारों की जाँच पड़ताल करके क्लियरेंस दी है|पार्टी का दावा है के विभिन्न छेत्रो से आम आदमी को टिकेट्स दिए जाने हैं| पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजौरी गार्डन से मुशर्रफ खान अगर एक ध्याड़ी मजदूर है तो विश्वास नगर से डॉ अतुल गुप्ता +इंद्र सिंह दोनों डाक्टर हैं|कृष्णा नगर से ज्योति बंसल एन आर आई है|पार्टी नेता गोपाल राय ने बाबर पुर से दावेदारी की है|
इससे पूर्व पार्टी ने १२ छेत्रों के लिए लिस्ट जारी की थी|.