Ad

Tag: AapParty

“आप” के लोग आम से ख़ास हो गए तभी अपने खिलाफ हो रहे धरने प्रदर्शन को रुकवाने लग गए

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया!ये क्या हो रहा है ?आये दिन कोई न कोई हसाड़े सीएम् साहिब अरविन्द केजरीवाल के निवास पर धरना देने आ धमकता है|ओऐ इन भाजपाइयों+अकालियों+कांग्रेसियों ने जीना मुश्किल कर दिया है|अब जब हद ही हो गई तो एस डी एम् साहिब ने केजरीवाल के निवास के बाहर धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी है|अब देखते हैं कौन और कैसे अपनी राजनितिक रोटियां सेंकने के लिए धरने का सहारा लेता है|

झल्ला

ओ मेरे चतुर भापा जी!वाकई आपलोग आम आदमी से ख़ास हो गए हो तभी धरने प्रदर्शन से डरने लग गए हो|
झल्लेविचारानुसार आपलोगों को लगता होगा के जिस धरना मार्ग से आपलोग ख़ास बने हो उसी मार्ग का अनुसरण करते हुए कोई दूसरा आपकी गद्दी न हथिया ले|”आप” के लोग आम से ख़ास हो गए तभी धरने प्रदर्शन को रुकवाने लग गए

“केजरी”रात के ख़्वाब पर दिन में प्रलाप करके भृष्ट नेताओं के पक्ष में जनता को जोड़ने में कामयाब होंगे ?

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओऐ झल्लेया!ये नरेंद्र मोदी को क्या हो गया ? इसने तो अपने दुश्मनों को नेस्तेनाबूत करने की ठान ली है| हसाड़े दस विधायकों को गिरफ्तार करा दिया +हसाड़े २१ कर्मठ विधायकों पर कानूनी तलवार लटका दी है और तो और हसाड़े सीएम् अरविन्द केजरीवाल साहिब ने तो भरी सभा में एलान कर दिया है के सौतियाडाह में भारत के पीएम दिल्ली के सीएम् को मरवा सकते हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! सौतियाडाह प्रलाप से जनता नहीं होने वाली हैरान!आपके नेतागण रात को सपने में “मोदी” को देखते हैं और सुबह प्रेस के सामने उगल देते हैं| दो साल पहले यही ख़्वाब आपके आशीष खैतान साहिब को भी आया था अब केजरीवाल साहिब को भी ख़्वाब ही आया है वोह इस प्रलाप से भृष्ट नेताओं के पक्ष में जानत की सपोर्ट इकट्ठा कारण चाहते हैं |ईश्वर ऐसे लीडर और उनके सुपोर्टेर्स का भला करे

जेटली ने पेडन्यूज के माध्यम से “आप” को “राजनीतिक रिश्वत” का प्रसारक बताया

[नयी दिल्ली]जेटली ने पेडन्यूज के माध्यम से “आप” को राजनीतिक रिश्वत’ का प्रचारक+प्रसारक बताया |
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि अत्यधिक प्रचार ‘राजनीतिक रिश्वत’ का एक माध्यम बन गया है और पेडन्यूज की बुराई से निपटने की जरूरत है।गौरतलब हे के आप शासित दिल्ली की सरकार ने विज्ञापनों के लिए भारी भरकम बजट की व्यवस्था की है
जेटली ने कहा के अत्यधिक विज्ञापन और पेड न्यूज के बीच संबंधों का जिक्र करते हुए जेटली ने कहा कि स्वतंत्र प्रेस को दिया जाने वाला संरक्षण पेड न्यूज को नहीं दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘और इसलिए हमें इस पर लगाम लगाने के लिए रास्ते तलाशने की जरूरत है.. हम अब ऐसे दौर में पहुंच गये हैं जहां अत्यधिक विज्ञापन राजनीतिक रिश्वत का रूप ले रही है”
’उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या बड़े स्तर पर विज्ञापन से रिपोर्टिंग की गुणवत्ता को प्रभावित होने दिया जा सकता है ? जेटली ने कहा, ‘‘ पहली बार देश के समक्ष यह मुद्दा है। हमें यह देखने की जरूरत है कि क्या अत्यधिक विज्ञापन राजनीति रिश्वत का रूप ले रही है ? ।’’ सूचना प्रसारण मंत्री ने कहा कि इस बात पर चर्चा करने की जरूरत है कि पेड न्यूज से कैसे निपटा जा सकता है जो एक बड़ी बुराई बन गई है।विज्ञापनों पर भारी धनराशि खर्च किये जाने को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की आलोचनाओं के बीच जेटली ने कहा
मीडिया पर सेंसरशिप के सुझाव को सिरे से खारिज करते हुए जेटली ने कहा कि अब मीडिया का स्वरूप काफी बड़ा हो गया है। वे दिन लद गये जब सेंसरशिप संभव थी।
मजीठिया वेजवोर्ड लागू करने के एक सवाल पर जेटली ने कहा कि इसे समाचार संगठनों के प्रबंधन को लागू करना है । हम रिपोर्ट से बंधे हैं।

भाजपा ने सम विषम स्कीम को वित्तीय गोलमाल बताकर जाँच की मांग की

[नई दिल्ली] भाजपा ने सम विषम स्कीम को वित्तीय गोलमाल बताकर जाँच की मांग की
भाजपा की दिल्ली इकाई ने आप गवर्नमेंट पर आरोप लगाया के ओड इवन स्कीम की आड़ में प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को फायदा पहुँचाने का षड्यंत्र रच जा रहा है|इससे पूर्व मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आरोप लगाया था के आर एस एस +भाजपा “आप” की महत्वकांक्षी ओड इवन स्कीम को फ़ैल करना चाहती है |इसी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा के मुखिया सतीश उपाध्याय ने “आप” पर करारा पलटवार किया |श्री उपाध्याय ने कहा के पहले प्रयोग में भी वित्तीय गोलमाल में जनता को कष्ट हुआ था और सिविल डिफेन्स में भी जाँच की मांग की गई थी और अब पुनः वाही गोलमाल दोहराया जा रहा है |अब बस ऑपरेटर्स को फायदा पहुँचाने के लिए जनता को कष्ट पहुंचाया जा रहा है |उन्होंने चेतावनी दी के यदि आवष्यक हुआ तो जनता से इस भ्र्स्त और जनविरोधी योजना का विरोध करने के भी अपील की जाएगी

वढेरा का एयरपोर्ट्स पर टंगा वीआईपी छींका गिराया ,अब उसे भी रातब फ़ैलाने का मौका मिल गया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आप पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया! छाज बोले तो समझ में आता है लेकिन यहां तो छन्नी भी चीखे मारने लग गई |ओये मुल्क के रॉयल दामाद “रोबर्ट वढेरा” ने समाज सेवा का एक भी कार्य नही किया और अब हसाडे सम /विषम की क्रान्तिकारी योजना का विरोध करने पर उत्तरआये हैं| ओये सिर्फ ये लोग ओनली आईपी बनने के लिए प्रदुषण नियंत्रण जैसी ज्वलनंत समस्या के लिए भी पाखण्ड चला रहे हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! वढेरा का एयरपोर्ट्स पर टंगा वीआईपी छींका गिराया ,अब उसे भी रातब फ़ैलाने का मौका मिल गया
आप लोगों ने कोस कोस कर रोबर्ट वढेरा का एयरपोर्ट्स पर टंगा वीआईपी स्टेटस छींका गिरा दिया|अब उन्हें भी मौका मिल ही गया रातब फ़ैलाने का

डिग्री न पूछों मंत्री की बस देख लीजिये जाति+धर्म और पार्टी का निशान

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

दिल्ली का चिंतित वोटर

ओये झल्लेया ये तो हसाडे नाल बढ़ा वड्डा धोका हो गया |ओये यारा ये आम आदमी पार्टी वाले तो एक के बाद एक रंग बदलने लग गए|ओये इनकी डिग्रियां तक फर्जी निकलने लग गई इसके बावजूद बढ़ी बेशर्मी से फर्जियों का बचाव करते फिर रहे हैं |जब राहुल गांधी ने सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त करा दी तो अब ये लोग भी झाड़ू उठा कर फोटो खिंचवाने लग गए| इस सारी कलाबाजियों के बावजूद जब ये लोग कहीं दबाब नहीं बना पाये तो दोबारा माफ़ी वाली राजनीती की बात करने लग गए हैं |ओये अब हसाड़ी सोणी दिल्ली का क्या होगा ?

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी बुजुर्ग नेताओं ने कहा है कि डिग्री न पूछों मंत्री की बस देख लीजिये जाति+ धर्म और पार्टी का निशान

दिल्ली हाई कोर्ट ने”आप”पार्टी के गीतकार नेता डॉ कुमार विश्वास को आंतरिक राहत देने से इंकार किया

[नई दिल्ली ]हाई कोर्ट ने “आप” पार्टी के गीतकार नेता डॉ कुमार विश्वास को आंतरिक राहत देने से इंकार किया|विश्वास ने डीसीडब्लू द्वारा समन किये जाने पर कोर्ट से राहत की गुहार लगाईं थी|गौरतलब है कि आप पार्टी की एक महिला वालंटियर ने डॉ कुमार विश्वास पर अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया था|इसीसे बचाव के लिए विश्वास ने कोर्ट में गुहार लगाईं मगर कोर्ट ने आज विश्वास की अपील में जबरदस्त दोष पाये और राहत देने से इंकार कर दिया
इससे पूर्व आप पार्टी के ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल+उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया+तीन अन्य आप नेता निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने और जनसेवकों को उनकी जिम्मेदारी निभाने से रोकने के मामले में दिल्ली की एक अदालत में पेश हुए।

“आप” को सरकार बनाने के लिए चन्दा चाहिए था अब बन गई तो चंदे की नहीं है परवाह

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये आम आदमी पार्टी वालों की पोल एक महीने में ही खुल गई |ओये इनके अपने ही रोजाना एक नई घरेड़ डालने लग गए हैं |अरविन्द जी केजरीवाल ने जनता को फूल बना कर बहुत चंदा वसूल लिया अब चंदा देने को कोई राजी नहीं होगा |ओये मार्च जैसे महत्व पूर्ण महीने में ओनली 45 लाख रुपये ही वसूले जा सके हैं|

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान जी “आप” को सरकार बनाने के लिए चन्दा चाहिए था अब सरकार बन गई इसीलिए चंदे की नहीं है परवाह
भापा जी चंदा चाहिए होता है सरकार बनाने के लिए और “आप” की सरकार बन चुकी है अब चंदे की किसे परवाह है अब तो अपने हिस्से के लिए अपना आपा खोने वालों को बाहर का रास्ता दिखाना जरूरी है

3/15

आप पार्टी ने दिल्ली की किराड़ी विधान सभा सीट से पत्रकार राजन प्रकाश को प्रत्याशी बनाया

आम आदमी पार्टी [आप]ने दिल्ली के किराड़ी और तुगलकाबाद के प्रत्याशियों के नाम और तीन अन्य सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट जारी किये
दिल्ली के चुनावों में पहली बार उतर रही “आप” पार्टी ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली की किराड़ी विधानसभा सीट और दक्षिण दिल्ली की तुगलकाबाद सीट के लिए पार्टी के प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट जारी की है|
[१]किराड़ी सीट से पत्रकार राजन प्रकाश को प्रत्याशी बनाने का निर्णय किया है.जनलोकपाल आंदोलन को एक पत्रकार के तौर पर कवर करने के दौरान उनका आंदोलन से गहरा लगाव हो गया और फिर पूर्णकालिक रूप से आंदोलन में शामिल हो गए
[२]तुगलकाबाद सीट से मनोज राय पार्टी के प्रत्याशी होंगे. मनोज राय सामाजिक कार्यों में युवावस्था से ही सक्रिय रहे हैं
आम आदमी पार्टी ओखला+ बदरपुर और त्रिनगर विधानसभा सीट के लिए संभावित प्रत्याशियों की सूची भी भी जारी कर रही है. इस शॉर्टलिस्ट में छात्र आंदोलनों से निकले लोगों, वकीलों, सोशल वर्कर्स, प्रोफेशनल्स और आरटीआई एक्टिविस्ट को जगह मिली है.
पार्टी अब तक कुल 42 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी है और 5 सीटों के लिए शॉर्टलिस्ट जारी की जा चुकी है. कार्यकर्ताओं की राय लेने के बाद इन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर भी फैसला कुछ दिनों में कर लिया जाएगा.