Ad

Tag: SurajKundSportsColony

चुनावी प्रक्रिया के दौरान जनता ने अपने नेताओं से १५ वी लोक सभा का हिसाब मांगना शुरू किया

Sports Colony

Sports Colony

१६ वीं लोक सभा के लिए चुनाव प्रक्रिया प्रगति पर है ऐसे में जनता ने अपने उम्मीदवारों से १५ वीं लोक सभा का हिसाब मांगना शुरू कर दिया है | ई इस हिसाब किताब में स्थानीय मुद्दे उभर कर आ रहे हैं इसी कड़ी में मेरठ वासियों ने भी अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी है |व्यवस्था और प्रतिनिधियों से ऊब चुके छेत्र वासियों ने कलोई के बाहर एक बैनर टांग दिया है जिस पर निम्न समस्याएं लिखी गई हैं और प्रतिनिधियों की पार्टी का नाम भी लिखा है |इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि चुनाव के समय लम्बे लम्बे वायदे किये जाते हैं लेकिन चुनावों के बाद कोई नेता दर्शन भी नहीं देता| इसीकारण लगभग चार दशक पूर्व की समस्याएं भी ज्यों की त्यों खड़ी है| इस व्यवस्था से क्षुब्ध होकर लिखा गया है कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से अनुरोध है कि कृपया चुनाव प्रचार करने +वोट मांगने के लिए इस कालोनी में आने का कष्ट नहीं करें
मेरठ के सूरजकुंड मार्ग पर स्पोर्ट्स कालोनी है इस कालोनी में अधिकतर देश विभाजन में विस्थापित परिवार रहते हैं|इस विषय में जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वाजपई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वोह इसे जल्द दिखवाते हैं|
सूरज कुंड स्पोर्ट्स कालोनी रेजिडेंट एसोसिएशन की शिकायतें निम्न हैं
[१]इस छोटी सी कालोनी में गड्ढों में सड़क है+
[२]इस आवासीय कालोनी के पीछे गन्दा नाला बहता है
[३]जिसकी सफाई दशकों से नहीं हुई+
[४]नाले के किनारे कच्चे हैं
[५]नाले की दिवार भी नहीं है
Condition Of Roads In Colonies

Condition Of Roads In Colonies


[६] जिसके फलस्वरूप नाले का गंदा पानी बिना बरसात के भी घरों में प्रवेश करता है
आश्चर्यजनक रूप से इस छेत्र के सभासद राजकुमार + मेयर हरिकांत अहलूवालिआ+ विधायक डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपाई +सांसद राजेन्द्र अग्रावल और यहाँ तक की पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ वाजपई एक ही पार्टी “भाजपा” के हैं यहाँ का वोट बैंक भी भाजपा का ही माना जाता है