Ad

Tag: U P Bn 70 NCC

विद्या नाॅलेज पार्क में एनआईसी के कैम्प में 25 राज्यों के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया

[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क में एनसीसी द्वारा आयोजित एनआईसी कैम्प में आज 25 राज्यों के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया |
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एनसीसी युक्त सेल्फ फाइनेन्स शिक्षण संस्थान विद्या नाॅलेज पार्क में एनसीसी द्वारा दस दिवसीय नेशनल इन्टीग्रिटी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के इस कैम्प में देश भर के लगभग 25 राज्यों के एनसीसी कैडेट्स हिस्सा ले रहे है।
कैम्प कमाण्डेन्ट 70 UP Bnके कर्नल दीपेन्द्र सरीन ने जानकारी देते हुए बताया कि कैम्प में 18 बटालियन के 600 एनसीसी कैडेट्स एवं स्टाॅफ मौजूद है। कैम्प के सुचारू संचालन का जिम्मा पन्द्रह एएनओ ANOऔर पच्चीस जेसीओ JCOको दिया गया है।
कैम्प में कैडेट्स के लिए एजुकेशनल विजिट, विभिन्न राज्यो के पारंपरिक रंगो से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किये जा रहे हैं
विद्या नाॅलेज पार्क के प्रबन्धन तंत्र ने कहा कि ऐसे कैम्प कराने से वीकेपी के विद्यार्थियो में देशभक्ति की भावना का संचार होगा।
कैम्प में कर्नल संजीव दहिया एवं विद्या नाॅलेज पार्क के ओआईसी एनसीसी सौरभ शर्मा सहित एनसीसी के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है।

एन सी सी आफिसर आई ऐ खान को डी जी कमाडेशन कार्ड और बैज से सम्मानित किया गया

एन सी सी आफिसर आई ऐ खान को डी जी कमाडेशन कार्ड और बैज से सम्मानित किया गया

एन सी सी आफिसर आई ऐ खान को डी जी कमाडेशन कार्ड और बैज से सम्मानित किया गया

एन सी सी ग्रुप मुख्यालय [तोप खाना] में आज एन सी सी आफिसर आई ऐ खान को डी जी कमाडेशन कार्ड और बैज से सम्मानित किया गया |कर्नल दीपक कपाटिया +कमान अधिकारी कर्नल ओमिंदर सिंह+ शाहिद और ७० यूं पी बटा के अधिकारी भी . उपस्थित उपस्थित थे|