Ad

Tag: UPBJP

यूपी में खनन भ्रष्टाचार पर भाजपा और सपा में छिड़ी तकरार

[लखनऊ,यूपी]यूपी में खनन भ्रष्टाचार पर भाजपा और सपा में छिड़ी तकरार
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने रविवार को कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके मुख्यमंत्री काल में हुए अवैध खनन मामले पर जवाब देना चाहिये।प्रदेश भाजपा प्रवक्ता चंद्रमोहन के अनुसार सीबीआई जांच में पूर्ववर्ती सपा सरकार के शासनकाल में हुए अवैध खनन की परतें अब खुलने लगी हैं।
शनिवार को सीबीआई द्वारा सपा सरकार के दौरान प्रमुख पदों पर तैनात रहीं आइएएस अधिकारी बी. चंद्रकला, खनन विभाग के कर्मचारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कार्यप्रणाली भी सीबीआई के निशाने पर आ गई है। इससे पूर्व अखिलेश यादव ने सी बी आई की इस कार्यवाही को राजनितिक हथकंडा बताया है और प्रत्येक जांच के लिए स्वयं को प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया है
फाइल फोटो

भाजपा ने यूंपी सरकार पर पंचायत चुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग के आरोप लगाये

[मेरठ,यूं पी ]भाजपा ने पंचायत चुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग के आरोप लगाये
भाजपा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए पंचायत चुनावों में सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग के आरोप लगाये
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कान्त वाजपई ने पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सरकारीधरी सरकार पर मशीनरी के दुरूपयोग के आरोप लगाये |
एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से बात करते हुए डॉ वाजपेयी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता के दबाव में जिले के अधिकारी जिला पंचायत सदस्यों को उत्पीडन कर सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाब बना रहे है।
डॉ वाजपई ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजते हुए मांग उठाई के यदि उन्होने इस मामले में स्पष्ट निर्देश जारी नही किये तो कल चुनाव आयोग को भी घेरने को मजबूर होना पडेगा।डॉ वाजपई ने सरकारी मशनरी के आरोप लगते हुए अनेको उदाहरण भी दिए |
प्रेस वार्ता में भाजपा की लोकल गैलेक्सी के सितारे केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, कुंवर भारतेंदु सिंह, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, संगीत सोम, रविन्द्र भडाना, महापौर हरिकांत अहलुवालिया, प्रत्याशी कुलविन्दर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।