Ad

Tag: VidyaCollegeOfFashionTechnology

विद्या काॅलेज आॅफ फैशन टैक्नोलोजी में “ओजस्वी” बनी मिस “कान्फीडेन्स”

v k p fashion[मेरठ]विद्या काॅलेज आॅफ फैशन टैक्नोलोजी में आयोजित फ्रैशर्स पार्टी में ओजस्वी बनी मिस कान्फीडेन्स|
बागपत रोड स्थित विद्या काॅलेज आॅफ फैशन टैकनोलाजी में प्रथम वर्षीय छात्र-छात्राओं के स्वागत में भव्य एस्परन्जा समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हावाइयन थीम पर सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया |
इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने स्वंय डिजायन किये गये परिधानों में उपस्थित होकर कार्यक्रम केको रोचक बनाया और विभिन्न नृत्य एवं गायन का प्रस्तुतिकरण कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया।
संस्थान के चेयरमैन एस.के. जैन ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
v k p 2 कार्यक्रम में
मिस कान्फीडेन्स का खिताब ओजस्वी को मिला,
मिस ब्यूटीफूल हेयर का खिताब क्रितिका जैन,
मिस फ्रैश हेयर का खिताब शैफाली शर्मा,
मिस्टर एण्ड मिस एस्परन्जा का खिताब अनुभव एवं सामिया को मिला तथा
मिस्टर एवं मिस फैशर का खिताब कृति गंभीर एवं वरूण सैनी को मिला।
फैशन विभाग की डीन डा. रीमा वाष्र्णेय + विभागाध्यक्ष मनोज धीमन ने सभी को धन्यवाद दिया |
इस अवसर पर निदेशक डा. आर.सी सिंह+डीन रोहित खोखर + मेजर नूपूर + संस्थान के सभी छात्र एवं छात्राऐं उपस्थित रहे।

विद्या इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टैकनोलोजी में तिरंगे टैटू से स्वतन्त्रता दिवस का फेशनेबल आगाज

[मेरठ]विद्या इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टैकनोलोजी में तिरंगे टैटू से स्वतन्त्रता दिवस का फेशनेबल आगाज|
विद्या इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टैकनोलोजी के छात्र +छात्रों ने आज आकर्षक तिरंगे टैटू बना कर स्वतन्त्रता दिवस का फेशनेबल आगाज किया |

Fashionable 15 August

Fashionable 15 August

बागपत रोड स्थित विद्या इस्टीट्यूट आॅफ फैशन टैक्नोलोजी के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्ण संध्या पर विभिन्न प्रकार के आकर्षक टैटू डिजायन कर अपनी कला कौशल का सराहनीय प्रदर्शन किया।
टैटू मेकिंग करने वाले छात्रों में वरूण सैनी+जैसी अग्रवाल+निधि कालरा+साक्षी+शालू सिंह+श्रयसी+प्रगती+ विशाख+पायल गर्ग आदि छात्र रहे।
इस अवसर पर कालेज की डीन डा. रीमा वार्षेण+अमरदीप कौर+विनिता+देवयानी+अनिशा+सलोनी आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही।

फ्यूज़न ऐ मिंगलड फ्लेवर मॉकटेल नामक पुस्तक का विमोचन

vidya global[मेरठ]विद्या कालेज आफ फैशन टेक्नोलॉजी में आज फैशन पर एक किताब का विमोचन किया गया |
फ्यूज़न अ मिंगलेड फ्लेवर मॉकटेल [Fusion A Mingled Flavour Mocktail] नामक इस किताब के संपादक डॉ रचित भूषण+पब्लिशर इस बिस्वाल भी उपस्थित थे डीन डॉ रीमा वाष्णेय ने बताया कि यह पुस्तक ओन लाइन शॉपिंग स्टोर पर बेस्ट सेलर घोषित की जा चुकी है|
कालेज की छात्रा + लेखिका विनीता बाली+मानसी भटेजा के इस प्रयास की निदेशक सौरभ जैन+महानिदेशक डॉ जे आर भट्टी+ने प्रशंसा की और उन्हें सम्मानित किया