Ad

Tag: VidyaKnowledgePark

विद्या ग्लोबल मे आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हें वैज्ञानिकों ने ऊर्जा संकट के उपाय पर भी प्रोजेक्ट बनाये

[मेरठ]विद्या ग्लोबल स्कूल मे आयोजित अन्तर्विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी में आज ७ स्कूलों के नन्हें मेधावी वैज्ञानिकों ने ऊर्जा संकट के उपाय पर भी प्रोजेक्ट बना कर अपने ज्ञान का शानदार प्रदर्शन किया |
बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल आई. बी. वल्र्ड +कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में आज अन्तर्विद्यालय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे [१]मिलेनियम पब्लिक स्कूल+[२]मांऊट लिटरा स्कूल+[३]ट्रांसलेम एकेडमी+[४]दयावती मोदी एकेडमी+[५]दिल्ली पब्लिक स्कूल+[६]वेदान्तिक इंटरनेषनल स्कूल+[७]गुरु तेग बहादुर स्कूल ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ परम्परानुसार अतिथियों को तिलक लगाकर, दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद गायत्री मंत्र से हुआ।
इस प्रदषर्नी में बच्चों को चार भागों में बांटा गया।
[१]ग्रुप ए में कक्षा एक से चार तक के बच्चों ने आइ एम ए जूनियर सांइटिस विषय पर बहुत ही सुन्दर व ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट बनाये
[२] ग्रुप बी में कक्षा पाँच से सात तक के बच्चों ने ऊर्जा के संकट के कारणो और उनको रोकने के उपाय पर प्रोजेक्ट बनाये
[३] ग्रुप सी में कक्षा आठ से दस तक के विद्यार्थियों ने ऊर्जा संकट व ऊर्जा को बचाने वाले विषय पर आश्चर्यजनक प्रोजेक्ट बनाये।
[४]ग्रुप डी में कक्षा ग्यारह और बारह तक के बच्चों ने डिज़ाज़स्टर मैनेजमेंट पर ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट बनाये
इस अन्तर्विद्यालय प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मेरठ काॅलेज की श्रीमति नीरा सिंह+विद्या नाॅलेज पार्क की विभागाध्यक्ष श्रीमति अनिता कोटपाल शांति इंस्टीटयूट आॅफ इंजीनियरिग एण्ड टैक्नालाजी के प्रधानाचार्य श्री जी.डी. अग्रवाल थे
ग्रुप ए से विद्या ग्लोबल स्कूल प्रथम,
वेदान्तिक इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय एवं
ट्रांसलेम एकेडमी स्कूल तृतीय रहा।
ग्रुप बी से दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रथम,
दयावती मोदी एकेड़मी द्वितीय एवं
विद्या ग्लोबल स्कूल तृतीय रहा।
ग्रुप सी से विद्या ग्लोबल स्कूल प्रथम,
दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वितीय एवं
विद्या ग्लोबल स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।
ग्रुप डी से विद्या ग्लोबल स्कूल प्रथम,
दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वितीय एवं
ट्रांसलेम एकेडमी स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।
गुरु तेग बहादुर स्कूल, वेदान्तिक इंटरनेषनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, दयावती मोदी एकेड़मी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
विद्या ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य डा. कृष्णा ने शिक्षकों तथा बच्चों के इन प्रयासों की सराहना और उत्साहवर्धन किया और बताया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए क्रियात्मक व विवेचनात्मक विचारों का होना भी बहुत जरुरी है।
संस्था की एम.वाई.पी. काॅर्डिनेटर रिचा जैन+पी.वाई.पी काॅार्डिनेटर बलजीत कौर + एस.वाई.पी काॅार्डिनेटर शालिनी जैन ने बच्चों को इसी प्रकार आगे भी कार्य करते रहने का परामर्श दिया
विद्या नाॅलेज पार्क के चैयरमेन सुरेन्द्र कुमार जैन+वाइस चैयरमेन प्रदीप कुमार जैन+कार्यकारी निदेषक सौरभ जैन +डायरेक्टर जनरल डा0 भट्टी ने इस सभी को बधाई दी।

फिल्म सिटी में फैशन कार्निवाल रैंप पर विद्या नॉलेज पार्क के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन किया

फिल्म सिटी में आयोजित फ़िल्मी पैशन डॉट काम के फैशन कार्निवाल में विद्या नॉलेज पार्क के छात्रों ने अपनी डिज़ाइनर प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन किया |
फिल्म सिटी के मारवाह स्टूडियो में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्या इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी के २०१३ बैच के छात्र प्रतीक+पारुल+शिल्पी+खुशबू+विवेक+आदि ने अपनी दिसं की हुई ड्रेस प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी|

डिज़ाइनर प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन

डिज़ाइनर प्रतिभा का सराहनीय प्रदर्शन

सौरभ जैन+जे आर भट्टी+रीमा वाष्र्णेय +आदि ने प्रतिभाओं को हार्दिक बधाई दी |