Ad

Tag: VidyaKnowledgePark

विद्या नाॅलेज पार्क में ११० यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान

blood donation camp in v k p[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क में आयोजित रक्तदान शिविर में ११० यूनिट रक्त एकत्रित किया गया|राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब
द्वारा इसका अयुजन किया गया|
बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आज रोटरी क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम सदर श्री रवीश गुप्ता ने किया।संस्थान के निदेशक सौरभ जैन ने गमला भेंट कर उनका स्वागत किया
इस अवसर पर विद्या नाॅलेज पार्क से सम्बद्ध विभिन्न संस्थाओं के विद्यार्थियों+शिक्षकों +स्टाफ ने इच्छा से रक्तदान किया।
पूरे दिन चले इस कार्यक्रम में 110 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यानाॅलेज पार्क के कार्यकारी निदेशक श्री सौरभ जैन+महानिदेशक रिटायर्ड जनरल. डा. जे.आर. भट्टी+निदेशक प्रो. आर.सी. सिंह+डीन डा. अमित कुमार जैन+डा. सौरभ शर्मा+मेजर नूपुर गुप्ता+डा. रीमा वार्षणेय +सभी विभागाध्यक्ष, एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक अमित कुमार जैन ने सभी रक्तदाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

शूटर फैजान अहमद खान ने डबल ट्रैप में स्वर्ण पदक के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया

[मेरठ ]शूटर फैजान अहमद खान ने नेशनल जीवी मावलंकर के लिये क्वालीफाई किया
बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क के बीबीए प्रथम वर्ष छात्र फैजान अहमद खान ने निशानेबाजी में डाॅ. करण सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 37वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में नेशनल जीवी मावलंकर स्पर्धा के लिये क्वालीफाई किया |
पुरूष जूनियर वर्ग डबल ट्रैप में फैजान ने प्रथम स्थान व 12 बोर क्लेजपिजन ट्रैप पुरूष में दूसरा स्थान प्राप्त किया |इसके लिए फैजान अहमद खान को पुरूष जूनियर वर्ग डबल ट्रैप में स्वर्ण पदक व 12 बोर क्लेजपिजन ट्रैप पुरूष में रजत पदक दिया गया।
फैजान अहमद ने इससे पूर्व भी विभिन्न शूटिंग प्रतियोगिताओं में उम्दा प्रदर्शन कर मेरठ का नाम रौशन किया है। इस अवसर पर विद्या नाॅलेज पार्क के कार्यकारी निदेशक श्री सौरभ जैन ने फैजान को उसकी शानदार सफलता पर शुभकामनाऐं दी और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में फैजान भारत तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी स्वर्ण पदक हासिल कर मेरठ तथा भारतवर्ष में नाम रौशन करेगा।
इस अवसर पर बीबीए+बीसीए विभाग की डीन मेजर नुपुर गुप्ता ने भी फैजान अहमद की हौसला अफजाई की व फैजान को विद्या नाॅलेज पार्क का नाम रौशन करने पर हार्दिक बधाई दी।

विद्या नाॅलेज पार्क के निदेशक सौरभ जैन को इंजीनियरिंग वाॅच पत्रिका ने एडयूप्रेनॅार से सम्मानित किया

[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क के निदेशक सौरभ जैन को इंजीनियरिंग वाॅच पत्रिका ने एडयूप्रेनॅार-2014 से सम्मानित किया
इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रतिष्ठित पत्रिका इंजीनियरिंग वाॅच की तरफ से सिंगापुर में आयोजित रीइंजीनियरिंग इंडिया इवेन्ट में विद्या नाॅलेज पार्क के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री सौरभ जैन को प्रतिभाशाली उद्यमी के तौर पर एडयूप्रेनॅर-2014 अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान आर एस एस से भाजपा में आये राम माधव द्वारा प्रदान किया गया
विद्या नाॅलेज पार्क ने श्री जैन के निर्देशन में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। श्री जैन एक युवा प्रतिभाशाली एवं उभरते हुए सफल एडयूप्रेनॅार है|
इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में युवा उद्यमी के रूप में सराहनीय योगदान के लिए उन्हें इस अवार्ड से नवाजा गया है।
यह पुरस्कार जानी मानी पत्रिका इंजीनियरिंग वाॅच द्वारा कराये गये सर्वे बाद कम उम्र में सफल उद्योगपति एवं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए दिया गया है।
इस पुरस्कार आयोजन की थीम भारत में इंजीनियरिंग और शिक्षा के क्षेत्र में संभावनाओं और भारत की क्षमता को सार्क और एशीयन देशो को जानकारी देना था।

विद्या नाॅलेज पार्क के ११ छात्रों का एच.डी.एफ.सी. बैंक ने किया कैम्पस सलेक्शन

[मेरठ ]विद्या नाॅलेज पार्क के 11 छात्रों का चयन| बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में आयोजित प्लेसमेन्ट मीट में एच.डी.एफ.सी. बैंक ने ११ मेधावी छात्रा+छात्रों का कैम्पस सलेक्शन किया
चयनप्रक्रिया के अंतर्गत कम्पनी के द्वारा सामूहिक चर्चा एवं एच आर साक्षत्कार किया गया। अन्त में कम्पनी के अधिकारियों ने अपने निर्णय के द्वारा 11 छात्रों को चयन किया।
चयनित छात्रों में एम.बी.ए. विभाग की आनंदी शर्मा, अंजली अग्रवाल, कनिका जैन, मूनीर अहमद, राजल बिशनौई, साक्षी जैन, सरवांशी कंसल, वसु गंभीर तथा पी.जी.डी.एम. विभाग के अभिका मलिक एवं मौनिक रानी रही।
काॅरपोरेट कनैक्ट विभाग के अंकित जैन, एकांश जैन, देवेन्द्र एवं प्रशांत प्रभाकर ने पूरी प्रक्रिया में अहम योगदान दिया। इस अवसर पर विद्या नाॅलेज पार्क के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल (सेवा निवृत) जे.आर. भट्टी ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें बधाई दी और कम्पनी के अधिकारियों को विद्या नाॅलेज पार्क के छात्रों को यह स्वर्णिम अवसर देने के लिये धन्यवाद दिया।

युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने को विद्या नॉलेज पार्क+स्पीक मैके एक मंच पर आये

[मेरठ]युवाओं को भारतीय संस्कृति के साथ जोड़ने के लिए विद्या नॉलेज पार्क+स्पीक मैके एक मंच पर आये |
बागपत रोड़ स्थित विद्या ग्लोबल स्कूल (आई. बी. वल्र्ड और कैम्ब्रिज इन्टरनेषनल स्कूल) +स्पीक मैकेय आर्गनाइजेषन में गठबंधन हुआ जिसके अंतर्गत विद्यार्थियो की रूचि अपनी भारतीय संस्कृति और कला क्षेत्र मे बनाये रखने के लिये प्रयास किये जायेंगे
सोसाइटी फाॅर प्रमोषन आॅफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड संस्कृति [ स्पीक मैकेय के साथ भारत के कला क्षेत्र की जानी मानी हस्तियाॅ जुडी हुर्ह है। विद्या काॅलेज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सोैरभ जैन जब से इस संस्था के साथ जुडने का कारण पूछा गया तो उनका कहना था हमारे युवा वर्ग को हमारी संस्कुति के साथ जोडने के लिये ये कदम उठाया गया है| उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्या ग्लोबल स्कूल मे समय समय पर इस संस्था के माध्यम से होने वाले कार्यक्रमो के द्धारा हमे अपनी कला को देखने व समझने के लिये अवसर मिलते रहेगे।
अपनी संस्कृति व कला को अपना सम्मान समर्पित करते हुए काॅलेज मे आज दिंनाक 10.09.2014 को एक संगीत संघ्या का आयोजन भी किया गया जिसमे संगीतज्ञ उस्ताद गुलाम कादर नियाजी ने अपनी मधुर प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस संघ्या मे विद्या नाॅलेज पार्क का पुरा परिवार उपस्थित रहा। चैयरमेन सुरेन्द्र कुमार जैन +वाइस चैयरमेन श्री प्रदीप कुमार जैन +एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री सोैरभ जैन ने कलाकारों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के अन्त में संस्था की प्रबन्धक कमेटी+प्रधानाचार्य + पी0वाई0पी0 काॅर्डिनेटर बलजीत कौर ने कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया + प्रधानाचार्य डा0 कृष्णा ने श्री नियाजी को शाॅल व स्मृति चिह्न से सम्मानित किया सभी सह कलाकारों को भी उपहार भेंट किये गये।
कार्यक्रम का संचालन विद्या नाॅलेज पार्क के डीन स्टूडेंट अफेयर्स श्री रोहित खोखर व स्पीक मैकेय कार्डिनेटर श्रीमती मिषा रावल कपूर के द्धारा किया गया।

मानसून खेल स्पर्धाओं में 176 खिलाड़ियों ने खेल कौशल दिखलाये

[मेरठ]मानसून खेल स्पर्धाओं में 176 खिलाड़ियों ने खेल कौशल दिखलाये |
विद्या नाॅलेज पार्क में आयोजित मानसून खेल स्पर्धाओं में 176 छात्रों ने खेल कौशल का सराहनीय प्रदर्शन किया।
बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में अन्तरविद्यालय स्तर पर मानसून खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया|
विभिन्न वर्गो में टेनिस+बैडमिन्टन +टेबल-टेनिस की प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी।
प्रतियोगिता में मेरठ जनपद के विभिन्न विद्यालयों से 176 छात्रों ने भाग लिया
बालक वर्ग की बैडमिन्टन स्पर्धा में
लकी तोमर गोडविन स्कूल,
अभिषेक डी.पी.एस. और
गाॅडविन के शिवम ने अपनी प्रतिभा से कब्जा जमाया।
बालिका वर्ग में दयावती मोदी अकादमी की अदिति,
विद्या ग्लोबल की दक्षा ने अपने वर्ग में विजयी रही।
पुरस्कार वितरण के अवसर पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक श्री सौरभ जैन ने पुरस्कार के साथ प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन को प्रेरित किया। खेल स्पर्धा के अवसर पर निदेशक डा. आर.सी. सिंह, प्रधानाचार्य डा. एम.वी. कृष्णा, डीन श्री रोहित खोखर ने प्रतिभागियों का होसला वर्धन किया।

विद्या नाॅलेज पार्क में साठ लाख [आने वाले] रोजगार परक अवसरों से अवगत कराया गया

विद्या नाॅलेज पार्क में आज [आने वाले] साठ लाख रोजगार परक अवसरों से अवगत कराया गया |
बागपत रोड़ स्थित विद्या स्कूल आॅफ बिजनेस ने आठ वर्षो के सफल अनुभवों पर प. उत्तर प्रदेष की युवा शक्ति को जागरूक एंव दिशा देने के अपने संकल्प पर एक नवीन प्रयास के रूप में आज 23 अगस्त 2014 को अपने प्रांगण में स्नातक छात्र-छात्राओें को अभिभावकों के साथ आमंत्रित किया और उन्हें निकट भविष्य में भारत में उत्पन्न विभिन्न क्षेत्रों में आने वाले लगभग साठ लाख रोजगार परक अवसरों से अवगत कराया |इस अवसर पर व्यक्तिगत रूप से विषेषज्ञों द्वारा निषुल्क मार्ग दर्शन दिया गया।
अंतराष्ट्रीय स्तर के विषेषज्ञ प्रोफेसर नीरज गुप्ता ने महत्वपूर्ण जानकरी उपलब्ध कराई|
श्री गुप्ता ने स्नातक छात्र-छात्राओें में व्याप्त दिशाहीनता पर चिंता व्यक्त करते हुये बताया कि भारत में कुल युवा जनसंख्या का केवल 15ः ही रोजगार अवसरो के अनुसार प्रशिक्षित हैं। जिसके कारण निरंतर अवसर बने रहते हैं। उन्होंने बताया कि देश दो मुख्य समस्यायों से जूझ रहा है। एक ओर जहाॅ परास्नातक छात्र-छात्राऐं बेरोजगार हैं वही दूसरी और विभिन्न राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय कम्पनियों में कुषल प्रबन्धको की बडी संख्या में कमी है। इसका लाभ लेने के लिए उन्होंने वर्तमान में डिग्री के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास पर विशेष बल दिया।
प्रोफेसर गुप्ता ने छात्रों को अवगत कराया कि विभिन्न देषों के परिप्रेक्ष्य में भारत सबसे युवा देष है जहाॅ 15 से 28 वर्ष की ४९% जनसंख्या युवा है जिसके लिये रोजगार की अपार संभावनायें हैं। आगें आने वाले वर्षो में तकनीकी एंव व्यावसायिक प्रषिक्षित लोगो के लिए विभिन्न क्षेत्रों में जैसे आयात निर्यात, आॅटो क्षेत्र चमडा फर्नीचर में अपार संभावनायें विकसित होने वाली हैं और एक सर्वे के अनुसार भारत के कुल व्यावसायिक एंव औधोगिक संसथानों में लगभग ४८% संसथान अच्छे, कुषल एंव प्रषिक्षित युवा शक्ति की खोज में हैं।
गोष्ठी का आरम्भ विद्या नाॅलेज पार्क के कार्यकारी निदेषक श्री सौरभ जैन के स्वागत भाषण से हुआ, इसके उपरांत दीप प्रज्जवलन करके माॅ सरस्वती का आहवान किया गया। काॅलेज के महानिदेषक मेजर जनरल ;रि0) डा़0 जे0 आर0 भट्टी ने उपस्थित अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे भविष्य के व्यावसायिक रूप से कुषल एवं प्रषिक्षित छात्र-छात्राओें को सवारने में सहयोग करे। VidyaKno

विद्या नाॅलेज पार्क में एनआईसी के कैम्प में 25 राज्यों के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया

[मेरठ]विद्या नाॅलेज पार्क में एनसीसी द्वारा आयोजित एनआईसी कैम्प में आज 25 राज्यों के एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया |
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एनसीसी युक्त सेल्फ फाइनेन्स शिक्षण संस्थान विद्या नाॅलेज पार्क में एनसीसी द्वारा दस दिवसीय नेशनल इन्टीग्रिटी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के इस कैम्प में देश भर के लगभग 25 राज्यों के एनसीसी कैडेट्स हिस्सा ले रहे है।
कैम्प कमाण्डेन्ट 70 UP Bnके कर्नल दीपेन्द्र सरीन ने जानकारी देते हुए बताया कि कैम्प में 18 बटालियन के 600 एनसीसी कैडेट्स एवं स्टाॅफ मौजूद है। कैम्प के सुचारू संचालन का जिम्मा पन्द्रह एएनओ ANOऔर पच्चीस जेसीओ JCOको दिया गया है।
कैम्प में कैडेट्स के लिए एजुकेशनल विजिट, विभिन्न राज्यो के पारंपरिक रंगो से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किये जा रहे हैं
विद्या नाॅलेज पार्क के प्रबन्धन तंत्र ने कहा कि ऐसे कैम्प कराने से वीकेपी के विद्यार्थियो में देशभक्ति की भावना का संचार होगा।
कैम्प में कर्नल संजीव दहिया एवं विद्या नाॅलेज पार्क के ओआईसी एनसीसी सौरभ शर्मा सहित एनसीसी के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है।

विद्या इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टैकनोलोजी में तिरंगे टैटू से स्वतन्त्रता दिवस का फेशनेबल आगाज

[मेरठ]विद्या इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टैकनोलोजी में तिरंगे टैटू से स्वतन्त्रता दिवस का फेशनेबल आगाज|
विद्या इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टैकनोलोजी के छात्र +छात्रों ने आज आकर्षक तिरंगे टैटू बना कर स्वतन्त्रता दिवस का फेशनेबल आगाज किया |

Fashionable 15 August

Fashionable 15 August

बागपत रोड स्थित विद्या इस्टीट्यूट आॅफ फैशन टैक्नोलोजी के छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्ण संध्या पर विभिन्न प्रकार के आकर्षक टैटू डिजायन कर अपनी कला कौशल का सराहनीय प्रदर्शन किया।
टैटू मेकिंग करने वाले छात्रों में वरूण सैनी+जैसी अग्रवाल+निधि कालरा+साक्षी+शालू सिंह+श्रयसी+प्रगती+ विशाख+पायल गर्ग आदि छात्र रहे।
इस अवसर पर कालेज की डीन डा. रीमा वार्षेण+अमरदीप कौर+विनिता+देवयानी+अनिशा+सलोनी आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही।

विद्या नाॅलेज पार्क में सीटेट एवं यूपीटेट में सफलता के लिए परीक्षा “सरल” उपाय दिए

विद्या नाॅलेज पार्क में २१ सितम्बर को प्रस्तावित सीटेट एवं यूपीटेट पर कार्यशाला का आयोजन
विद्या नाॅलेज पार्क के विद्या इंस्टीटयूट आॅफ कम्पीटीटिव एक्ज़ाम विभाग में सीटेट +यूपीटेट परीक्षा के लिए 12 अगस्त को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे सीटेट + यूपीटेट के विषेषज्ञ +लेखक डा0 विनोद कुमार यादव ने दोनो परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इनके मार्गदर्शन में हजारो विद्यार्थी यह परीक्षा पास कर चुके है परीक्षाओं पर इनकी तीन पुस्तकें बाजार में आ चुकी हैं|
डा0 विनोद कुमार ने बताया कि आगामी 21 सितम्बर को सीटेट की परीक्षा प्रस्तावित है जबकि16 फरवरी 2014 को आयोजित परीक्षा का परिणाम केवल २% रहा था। इसलिए विद्या समूह ने अभ्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए प्रमुख सीटेट विषेषज्ञ को अपने संस्थान में आमंत्रित किया है उन्होंने पिछले वर्षो के प्रश्नों का विष्लेषण करके बताया गया कि प्रशन किस टाॅपिक से और कहाँ से अधिक पूछे जा रहें है| उनका सही उत्तर देने के लिये क्या सावधानियाँ आवश्यक हैं। विद्यार्थी परीक्षा की सही प्रकार से तैयारी कैसे करें और क्या पढ़े इसकी भी जानकारी दी गई पिछले कुछ वर्षाे में सीटेट में सबसे अधिक प्रश्न एन.सी.एफ 2005 से पूछे जा रहे हैं इसलिये कार्यषाला में सभी रजिस्टर्ड अभ्यार्थियों को ‘‘एन.सी.एफ. -2005 तथा शिक्षा बिना बोझ के – 1993’’ का सारांश निशुल्क प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक श्री सौरभ जैन ने आश्वासन दिया कि इस तरह की निःशुल्क कार्यशालाओं का आयोजन आगे भी किया जाता रहेगा। जिससे छात्रों को और अधिक लाभ प्राप्त हो सकेगा।